स्वस्थ मतदान की नींव रखने मतदान अवश्य करें बच्चों ने परिजनों को पत्र लिखकर किया नैतिक मतदान का आग्रह
मंडला 8 अप्रैल 2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना के मार्गदर्शन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में विविध नवाचार किये जा रहे हैं। सोमवार को ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित किये गये पत्र-लेखन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने लोकसभा निर्वाचन में परिजन और रिश्तेदारों को अनुरोध पत्र लिखकर लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह किया। सभी विद्यार्थियों ने अनुरोध पत्र में लिखा कि हमारा भविष्य देश के मजबूत लोकतंत्र से जुड़ा हुआ है और मजबूत लोकतंत्र आप सबकी भागीदारी से ही साकार हो सकता है। सभी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने अभिभावकों से अनुरोध किया कि आगामी 19 अपै्रल को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और स्वस्थ लोकतंत्र की नींव तैयार करने में अपना योगदान दें। इस दौरान छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई। कार्यक्रम में बीएसी उदयकांत अवस्थी, प्राचार्य रफीक खान, शिक्षक रश्मि डिके, अर्चना पांडे, प्रीति तिवारी, प्रज्ञा तिवारी, अर्पणा श्रीवास्तव तथा जनसंपर्क विभाग से हिमांशु यादव एवं पारस तिवारी सहित संबंधित उपस्थित थे।
बुआ, मामा, नाना एवं नानी को लिखे पत्र
अरना सोनी ने अपने मामा को, गौतम देवांगन, पखी सोनी, जानवी यादव एवं लक्ष्य कछवाहा ने बुआ को, निहारिका बर्मन, श्रीयांशी कछवाहा, हर्शिता रैकवार एवं इश्वर्या विश्वकर्मा ने नाना को तथा शुभ बरमैया ने अपनी नानी को पत्र लिखते हुए 19 अप्रैल 2024 को नैतिक मतदान करने का आग्रह किया है।