जल संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण करें – डॉ. सिडाना समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मंडला 8 अप्रैल 2024
ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि संबंधित विभागों के अधिकारी क्षेत्रों का भ्रमण करें तथा जल संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। प्रत्येक गांव-टोला में जल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, ईईपीएचई मनोज भास्कर, समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ तथा समस्त नगरपालिका अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि जल की दृष्टि से समस्याग्रस्त ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता के लिए बेहतर रणनीति तैयार करें। प्रभावित क्षेत्रों में वैकल्पिक स्त्रोतों से जल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करें। इस संबंध में सार्वजनिक एवं सामुदायिक जल स्त्रोतों को प्राथमिकता प्रदान करें। उन्होंने आवश्यकतानुसार जल परिवहन के लिए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जल परिवहन के लिए स्त्रोत के नाम सहित स्पष्ट योजना तैयार करें। कलेक्टर ने कहा कि बंद हेंडपंपों में सुधार का कार्य जल्द कराएं। कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करें। उन्होंने बीते एक माह में सुधारे गए हेंडपंपों की रेंडम आधार पर जांच कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि नलजल योजनाओं के संचालन के लिए जलकर एकत्र करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन तथा नगरीय क्षेत्रों में जल आपूर्ति की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
एक माह में सुधारी गई बंद पड़ी 19 नलजल योजनाएँ
बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मनोज भास्कर ने बताया कि बंद नलजल योजनाओं को पंचायतों के माध्यम से पुनः चालू करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। 26 बंद नलजल योजनाओं में से बीते एक माह में 19 योजनाओं को पुनः संचालित किया गया है। जिन बंद नलजल योजनाआंे में सुधार किया गया है उनमें औघटखपरी, मलवाथर, चौगान, मुनू, मोतीनाला, रमतिला, कोलमगहन, छतरपुर, कचनारी, भानपुर, हीरापुर, कन्हरगांव, देवरी, कोबरीकला, खमेरखेड़ा, मेढ़ी, गडरा, पद्दीकोना माल एवं मझगांव शामिल हैं। शेष 7 योजनाओं में भी सुधार की कार्यवाही जल्द पूर्ण कर ली जाएगी।
मतदान दलों के लिए बेहतर व्यवस्था बनाएं
बैठक में कलेक्टर डॉ. सिडाना ने जनपद पंचायत के सीईओ तथा नगरपालिका अधिकारियांे को निर्देशित किया कि प्रत्येक मतदान केन्द्रों में बिजली, पंखा, पानी, रैम्प, फर्नीचर, व्हीलचेयर सहित सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मतदान दलों के रूकने की बेहतर व्यवस्था बनाएं। मतदान दलों को मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने कहा कि मतदान केन्द्रों की व्यवस्था के लिए जनपद सीईओ तथा नगरपालिका सीएमओ जिम्मेदार हैं।