उपसरपंच के बिगड़े बोल लोगो से कहा कि में किसी के बाप का नोकर नही, जाओ सी एम साहब को बतला दो, पद से हटवा सकते हो तो हटवा दो…देखें वीडियो…
उपसरपंच के बिगड़े बोल लोगो से कहा कि में किसी के बाप का नोकर नही, जाओ सी एम साहब को बतला दो, पद से हटवा सकते हो तो हटवा दो…देखें वीडियो…
रेवांचल टाईम्स- मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला में जनप्रतिनिधि चुनाव से पहले मतदाताओं के आगे दुम हिलाते है हाथ जोड़ते है पैर पकड़े चाचा मामा दादा दादी सब रिश्ते बना कर उनका मत पाना चाहते है और मत मिलने और जितने के बाद उनके मिले मतों से मग़रूर हो जाते है और फिर यही मतदाता दुश्मन की तरह लगने लगते है फिर ये महोदय माननीय आदरणीय हो जाते है और जिनके सामने ये हाथ जोड़े खड़े रहे थे वह भूल उनके प्राप्त मतो से पांच साल तक के लिए मदमस्त रहते हैं।
वही पूरे देश में आज भी पूरे देश के मात्र लगभग तीस प्रतिशत लोग शहर में निवास कर रहै है बाकी सत्तर प्रतिशत लोग आज भी गाँव में निवासरत है, और उनके रहन सहन के लिए सरकार उनकी मुलभूत सुविधाएं के लिए पंचायती राज लागू किया गया है और आज पूरे देश मे पंचायती राज एक शासन प्रणाली लागू है, जो भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में लागू होती है इस प्रणाली के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत के निर्वाहन और विकास से संबंधित विकास कार्यों का ध्यान रखा जाता है, पंचायती राज के कार्यों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक विकास को सुनिश्चित करना है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना एवं ग्रामीणों को शासन से मिलने वाली सुविधाओं के लिये भटकना ना पड़े लेकिन देखने मे आ रहा है, जिले कि कुछ ग्राम पंचायतो भ्रष्टाचार ग़बन घोटाले सरकारी धन पर लूटपाट मची हुई तो वही दूसरी और सरपंच पत्नी है, लेकिन पूरा कार्य सरपंच पति के द्वारा किया जा रहा है, उसके साथ साथ जनप्रतिनिधि बनकर सरकारी धन में लूट पाट मचाने के लिए ठेकेदार बनकर ग्राम पंचायत में ठेकेदारी कर रहे है या फिर सरपंच जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदार बेटे अन्य चहेते के द्वारा नियम विरुद्ध निर्माण किये जा रहे है, और बिलो का भुगतान किया जा रहा है तो विकास कैसे होगा
वही इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहाँ पर ग्राम पंचायत चाबी जनपद पंचायत मोहगांव जिला मंडला का वायरल हो रहा है, जिसमें ग्राम पंचायत के उपसरपंच चाबी के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को खुली धमकी दे रहा है। और कह रहे है कि जिसको जो लगे कर लो मेरा कुछ नही कर सकते है चाहो तो मुख्यमंत्री को भी बतला दो मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता ऐसा कहते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे ग्रामीणों के बीच मे बड़बोले और अपशब्द कह रहे हैं।
वही देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश मे हर घर झंडा का और झंडा रैली का कार्यक्रम किया गया हैं, राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर ग्रामवासियों के द्वारा चाबी बगली में प्रभात फेरी निकली गई एवं पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम चालू होने के पहले सरपंच की गैर मौजूदगी में उपसरपंच से ग्रामीणों के द्वारा पूछा गया कि घर घर तिरंगा अभियान दो वर्षों से मनाया जा रहा है एवं ग्राम पंचायत से ही तिरंगा झंडा का वितरण किया जाता है तो फिर इस वर्ष हर घर तिरंगा क्यो नही लगाया गया ग्रामीणों के इतना बोलते ही चाबी उपसरपंच भड़क गए और बोलने लगे कि में किसी के बाप का नोकर नही हूँ और ना ही कोई मेरा कुछ बिगाड़ सकता है जाओ सी.एम.साहब को बता दो मेरा कोई कुछ नही कर सकता और बोला गया कि धारा 40 लगाकर उपसरपंच पद से हटवा दो जिसका मौके में उपस्थित ग्रामीणों के वीडियो रिकॉर्डिंग की गई जिसमें चाबी एवं बगली के ग्रामवासी मौजूद थे उपसरपंच के द्वारा ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने से अपमानित ग्रामीणों के द्वारा चौकी चाबी में लिखित शिकायत की गई और कार्यवाही की मांग की गई।
इनका कहना है कि…
15 अगस्त को रैली निकाली गई थी पूरा गॉव सुना पड़ा था कही पर भी झंडे नही लगाए गए थे इसी बात को लेकर उपसरपंच से कहाँ गया तो उपसरपंच के द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता की गई जिसकी शिकायत गाँव वाले ने की है!
अजय साहू
ग्राम चाबी मोहगांव मंडला
उपसरपंच ने गॉव वालो से लेकर प्रदेश के मुखिया तक को अपशब्दों का प्रयोग किया गया है, सभी ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत चाबी चौकी में सामुहिक जाकर की गई है, और ऐसे जनप्रतिनिधि पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए!
गोविंद कुरुम
विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री
ग्राम चाबी
उपसरपंच की ग्रामीणों से शिकायत तो प्राप्त हुई है, जल्द ही जांच कर कार्यवाही की जायेगी!
क्रांति ब्रम्हे
निरीक्षक थाना मोहगांव