नैनपुर श्रमजीवी पत्रकार संघ के नए ब्लॉक अध्यक्ष बने अजय जायसवाल — संगठन के नए पदाधिकारी की, की गई घोषणा

26

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। नैनपुर में 16 फरवरी 25 को नैनपुर मैं एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्रमजीवी पत्रकार संघ के “नैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष” का चयन किया गया। जिसमें मंडला जिला अध्यक्ष अशफाक खान जी, संभाग महासचिव सुभाष पांडे जी, राकेश चौरसिया जी, आर जी देवांगन जी एवं संगठन के अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में नैनपुर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी जी नैनपुर एसडीओपी मैडम सुश्री नेहा पचीसिया जी एवं नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। नैनपुर श्रमजीवी पत्रकार संघ का ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति सबकी सहमति से तय हुआ और नैनपुर के नए उभरते पत्रकार प्रिंट मीडिया पीपुल्स समाचार के नगर संवाददाता अजय जायसवाल जी को अध्यक्ष बनाया गया। जफर कुरेशी को उपाध्यक्ष सतेंद्र तिवारी जी सचिव एवं प्रमोद निंबालकर जी सह सचिव के रूप में नियुक्त किए गए। इस संबंध में एक छोटा सा कार्यक्रम “मिडवे ट्रीट MPT” समनापुर में रखा गया था। जिस कार्यक्रम में नए पदाधिकारी की घोषणा की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन नैनपुर पत्रकार संघ अध्यक्ष अनिल जांगडे ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष एवं एसडीपी मैडम ने पत्रकार और पुलिस के संबंध में कहां की दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। और एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने से बेहतर समाज के निर्माण में सहायता मिलती हैं। उन्होंने कहा कि नैनपुर के सभी पत्रकार एक बेहतर माहौल में अच्छा काम कर रहे हैं और हम सभी का सहयोग संगठन के साथ हमेशा से है। कार्यक्रम में नैनपुर के समस्त पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक राजेंद्र यादव, अजय जायसवाल, ओमप्रकाश सोनी, समीम खान, आसिफ कुरेशी, सत्येंद्र तिवारी, जफर कुरेशी, जग्गा कुरेशी, दिनेश ठाकुर, विकास शुक्ला, प्रमोद निंबालकर, आयुष गुप्ता, गीतेश यादव, चिरई डोंगरी से शंकर पटेल, महेश कुमार, पूर्व पार्षद अजीत चौधरी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम में जिले से आए हुए वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और मेहमानों ने पत्रकार साथियों के साथ स्नेह भोज किया। अंत में अनिल जांगडे द्वारा सभी मेहमानों और अधिकारियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने एवं सहयोग देने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

11:41