विद्यार्थियों का भविष्य संवारने में शिक्षक अहम भूमिका निभाएं – डॉ. सिडाना
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई कलेक्टर
मण्डला 18 जून 2024
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला देवगाँव एवं शासकीय कन्या हाईस्कूल मोहगांव में स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई। डॉ. सिडाना ने उपस्थित विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए नियमित शाला आने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य संवारने में शिक्षक अहम भूमिका निभाएं। पालक शिक्षक संघ के सदस्यों का सहयोग प्राप्त करते हुए शालाओं में शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। कलेक्टर डॉ. सिडाना ने विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक का वितरण भी किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गतसिंह भवेदी, जिला पंचायत सदस्य शिव पूसाम, जनपद सदस्य शिवकुमार मिश्रा, एसडीएम घुघरी सीएल वर्मा, क्षमा सराफ, जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकड़े सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि दृढ़संकल्प के साथ की गई मेहनत निश्चित रूप से सफलता प्रदान करती है। अच्छे परिणाम भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। शिक्षा ही वह माध्यम है जो जीवन में सफलता के द्वार खोलती है। शिक्षा का अन्य कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने बच्चों से आव्हान किया कि वे स्वयं नियमित रूप से स्कूल आएं तथा अपने साथियों को भी साथ में लेकर आएं। कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से शाला में उपस्थित रहें तथा अपने विषय आधारित अध्यापन कार्य समय पर पूर्ण करें। विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए शैक्षिक वातावरण तैयार करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उनकी कक्षा के अनुसार दक्षताएं अर्जित कराना शिक्षकों की जिम्मेदारी है।
समाचार क्रमांक/109/फोटो संलग्न