पीएम पोषण आहार कार्यक्रम का भुगतान लंबित’….मिड डे मील के समूह परेशान …सरकार कब देगी ध्यान….

48

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सरकारी स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण आहार कार्यक्रम अंतर्गत मध्यान भोजन कार्यक्रम संचालित करने वाले स्वयं सहायता समूह को पिछले व नई शिक्षा सत्र का भुगतान नहीं किए जाने की चर्चा चल रही है चर्चा चल रही है कि मार्च एवं अप्रैल माह का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है नई शिक्षा सत्र का दूसरा चरण प्रारंभ हो चुका है संभवत बच्चे 15 जून के बाद स्कूलों में आना शुरू कर देंगे सहायता समूहों को अभी तक भुगतान नहीं दिया गया है ऐसी स्थिति में मध्यान भोजन कार्यक्रम कैसे संचालित करेंगे यह चर्चा का विषय बना हुआ है सही क्या है शासन प्रशासन के अधिकारी शीघ्र जांच पड़ताल करें और पता करें की कहां-कहां भुगतान लंबित है जन अपेक्षा है सरकार मध्यान भोजन कार्यक्रम का पूरा भुगतान शीघ्र प्रदान करें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.