मोहगाँव ब्लाक के देवगाँव संगम में आदिवासी सेवा समिति ब्लाक शाखा बैठक संपन्न

85

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के विकास खंड ​​​​​​​मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगाँव स्थित नर्मदा- बुढनेर नदी संगम स्थल पर आदिवासी सेवा समिति ब्लाक शाखा मोहगाँव की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े, जनपद पंचायत अध्यक्ष गत सिंह भवेदी की गरिमामय उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ। बता दें कि यह बैठक देवगाँव संगम स्थल में ​आदिवासी अधिकारी- कर्मचारी संघ, समस्त जनप्रतिनिधि, आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता, आदिवासी मातृ शक्ति, पितृ शक्ति, आदिवासी युवा- युवती मिलकर एक आदिवासी सेवा समिति ब्लाक शाखा मोहगाँव का गठन किया गया, जो कि प्रति माह संगम स्थल में ​​​बैठक का आयोजन किया जाता है। जो मासिक बैठक 10 मार्च 2024 दिन रविवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष गत सिंह भवेदी के अध्यक्षता में समिति का बैठक आयोजित की गई जिसमें निम्म बिंदुओं पर परिचर्चा की गई। आदिवासी धर्मशाला भवन निर्माण, सामाजिक एकता, आदिवासी धर्मशाला भवन निर्माण हेतु सहयोग राशि, आगामी 14 अप्रैल 2024 को डॉ अम्बेडकर जयंती मनाने एवं आगामी बैठक को अधिक से अधिक मजबूती प्रदान करना है जिसमें समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सहित अन्य बिंदुओं पर सर्वसम्मति से परिचर्चा की गई। इस दौरान निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े, जनपद पंचायत अध्यक्ष गत सिंह भवेदी, विकास खंड शिक्षा संयोजक बी एस मसराम, आत्माराम भवेदी, सेवानिवृत शिक्षक भगत सिंह चीचाम, समाज सेवी ​​​हल्केराम कुडापे, शिक्षक दशरथ सिंह वरकड़े, शिक्षक गणेश सिंह परते, पंसारी लाल भवेदी,भोले सिंह भवेदी, विजय सिंह मरावी, जयपाल मार्को, बुद्धु सिंह मार्को, विष्णु सिंह मार्को, मंगल सिंह मरावी,एन एस धुर्वे, योगेश्वर मसराम, चंद्र कुमार मसराम, सुम्मत सिंह, प्रताप उइके, बेनीराम मरावी, सुनील कुडापे सहित अन्य आदिवासी अधिकारी- कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा वर्ग आदि उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.