दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 18 फरवरी से
मंडला 14 फरवरी 2025
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. सरोते ने बताया कि दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 18 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक चलेगा। इस चरण में महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं के द्वारा 5 वर्ष तक के बच्चों को सेवायें दी जावेगी। दस्तक अभियान के संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, बीपीएम, बीसीएम एवं जिला परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, सीडीपीओ को डॉ. जलज खरे, एसएमओ एवं डॉ. यतीन्द्र झारिया, जिला टीकाकरण अधिकारी के द्वारा गुरूवार को प्रशिक्षण दिया गया। दस्तक अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों का विटामिन ए अनुपूरण, 6 माह से 5 वर्ष के चिन्हांकित एनीमिक बच्चों की डिजीटल हीमोग्लोबिनोमीटर द्वारा फॉलोअप, जांच एवं प्रबंधन सहित अन्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
