डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने वालों पर हो कार्यवाही

20

आबेदन में कहा- घटना छिपाने लगा दी दूसरी प्रतिमा
शिकायत बंद कराने धूमा पुलिस बना रही दबाव।

रेवांचल टाईम्स – डॉ. भीमराव आंबडेकर जी की प्रतिमा को तोड़ने वाले आपराधियों के ऊपर कठोरकार्यवाही करने एवं दरगड़ा सचिव तूफान पटेल एवं धूमा थाना प्रभारी शत्रुघन पटले एस आई बीट प्रभारी सौरभ शर्मा एएसआई को हटाकर जिला स्तरीय टीम बनाकर जांच करवाने की मांग को लेकर धूमा थाना, पुलिस अधीक्षक सिबनी ,पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, पुलिस महानिदेशक भोपाल को जनपद पंचायत लखनादौन की सदस्य राधा जगदीश इडपाचे जितेंद्र आहिरवार सहित अनेक क्षेत्रवासियों ने पत्र प्रेषित किया है। पत्र में लेख किया गया है कि गत दिवस 10फरवरी 2025 को थाना धूमा तहसील लखनादौन के अंतर्गत आने वाले ग्राम दरगडा में डॉ.भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा को कुछ दूषित मानसिकता के लोगों के द्वारा क्षेत्र में सद्धाव बिगाड़ने एवं डॉ.भीमराव आंबेडकर के अनुयायियों को अपमानित करने की नियत से बाबा साहब की प्रतिमा के दाएं हाथ की उंगली को तोड़ा गया एवं दोनों पैरों पर भी चोट के निशान देखे जासकते हैं। 16 फरवरी की रात्रि में किशन गिरी गोस्वामी के थाने में बयान दर्ज हुये।उसके बाद प्रशासन हरकत में आया और
दोषियों को बचाने की नियत से एवं कार्यवाही होने के डर के कारण बाबा साहब की नई प्रतिमा को लाकर छात्रावास दरगडा में रखा गया। बाबा साहब की प्रतिमा को किस माननीय के आदेश से धूमा थाना प्रभारी ने हटबाकर छात्रावास में रख बाया गया और आनन फानन में 22 मार्च को बाबा साहब की नई प्रतिमा स्थापित कराई गई.? यह भी जांच का विषय है कि प्रतिमा किसने लाया, इसका व्यय किसने किया। यह संदेह के घेरे में आते है। वहीं जांच को प्रभावित करने की नियत से बाबा साहब की पुरानी प्रतिमा को निकलवा कर चबूतरे की मरम्मत कराई गई ग्रील लगबाई गई सचिव तूफान पटेल एवं सहायक सचिव पीतम यादव, धूमा थाना प्रभारी शत्रुघन पटले(एसआईं) सौरभ शर्मा ए एस आई इन्हें क्षेत्र से हटाकर। निष्पक्ष जांच के लिये क्षेत्रीय जनपद सदस्य सहित ग्रामीणों द्वारा मांग की गई है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर जिला स्तरिय टीम बनाकर निष्पक्ष जांच कराई जाए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

07:56