गोकुलधाम कालोनी में वृहद स्तर में सुहागले हुआ सम्पन्न
रेवांचल टाईम्स – मंडला, उपनगर की गोकुलधाम कालोनी में आज दिनाक 17 अप्रैल 2025 को वृहद स्तर में माहिलाओ ने सुहागले खैरमाई मंदिर में सम्पन्न किया गया इस सुहागले में लगभग कालोनी की 75 महिला शक्ति ने इसमें सहभागिता की माता की पूजन के बाद भोजन एवं ठंडा की व्यवस्था भी की गई महिलाओं ने मातारानी के भजन कीर्तन भी किए!
