समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न..
सकारात्मक रूप से निराकृत करें सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण - सोमेश मिश्रा...
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने योजना भवन समय सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक ली। बैठक उन्होंने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर मंडला ने कहा कि आगामी एक सप्ताह तक सभी विभाग अपनी लंबित शिकायतों का अधिकतम एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि जिले की रैंकिंग को बेहतर बनाने सभी विभागों का समन्वय आवश्यक है। बैठक में जिला सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह और अरविंद सिंह, सहायक कलेक्टर आकिप खान, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ और आशुतोष ठाकुर सहित समस्त एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि कार्यलय प्रमुख प्रत्येक प्रकरणों का निर्धारित समय में समुचित निराकरण करें। टीएल प्रकरण अत्यंत महत्वपूर्ण होते है जिन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकृत किया जाना चाहिए। इसी प्रकार उन्होंने कहा सीएम हेल्प लाइन कि 50 दिवस से सीएम अधिक समय से लंबित शिकायतों को गंभीरतापूर्वक निराकृत करें। साथ ही निर्देशित किया कि नरवाई जलाने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही भी करें। बैगा आहार अनुदान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि शत प्रतिशत पात्र बैगा महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए विशेष कैंप आयोजत करें। उच्च न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक प्रकरणों पर निर्धारित समयावधि में जवाब प्रस्तुत करें। उन्होंने शेष अपूर्ण आवासों को चिहिन्त करने के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने उवर्रक भंडारण, भूमि आवंटन, आयुष्मान कार्ड, अंतर्विभागीय बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।