विधायक के ग्रह ग्राम जनपद पंचायत घुघरी में अजब विकास गज़ब, विकास, कागजों में तेजी से हो रहे निर्माण कार्य, दर्पण में शो हो रहे पूर्ण तेजी से लग रहे हैं फर्जी फर्म के बिल….
रेवांचल टाइम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला की जनपद पंचायत घुघरी जिसमें ग्राम पंचायतों में बिना काम के बिल लगाकर सरकारी धन में सरपंच सचिव, रोजगार सहायक, औऱ उपयंत्री डाल रहे है डाका और अगर इस बात की जानकारी किसी जागरूक नागरिक को लग जाती है तो उस पर बनाते है अपना दबाव देते है खुली धमकियां,
विधायक के ग्रह ग्राम में चल रहा है खुला भ्रष्टाचार भ्रष्ट हो रहे मालामाल नही हो रही जाँच,
वही इन दिनों मंडला जिले की जनपद पंचायत घुघरी और उनके अधीनस्थ कार्य कर रही ग्राम पंचायतें अपनी कार्यप्रणाली को लेकर और बिना कार्य के सरकारी धन पर फर्जीवाड़े को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है बेनामी फर्म एजेंसियों के लगातार ग्राम पंचायतों के पोर्टल में देखे जा सकते है जो फर्म घुघरी से लेकर जिला मुख्यालय तक मे नही या कहे कि वह फर्म जमी में है ही नही पर उनके बिल पंचायत दर्पण के पोर्टल लगे हुए देखे जा सकते है और यह सब फर्म या एजेंसी किसी सरपंच, या सचिव का फिर उपयंत्री या फिर उनके चहेतों के नाम पर बना कर बिना जी एस टी के बिल बेझिझक लगाकर सरकारी धन में लूट मचा रखी है और ये सब जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी को सब पता है, औऱ ये सब जानबूझकर किया जा रहा जिससे कि किसी को कमीशन न दिया जाए बिल तो पंचायत दर्पण में शो हो रहे है कि कहा पर सीसी सड़क बना दी कही पर नाली बना दी तो कही पर डेम बना दिये तो कही पुलिया पर ये सब पंचायत दर्पण के पोर्टल में लगे बिलो से पता चलता है कि पंचायत ने कहा पर क्या कार्य कर दिया और जो काम हुए उसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को बिल्कुल भी नही रहती और काम इतना अच्छा होता हैं कि उस कार्य की तारीफ़ भी की जाती है और अगर धोखे से जागरूक नागरिक या मीडिया कर्मियों ये जानकारी लग जाती है तो पहले उसे प्रलोभन दिया जाता है कि ख़बरे न प्रकाशित करे अगर नही मानते है तो उन्हें बतलाया जाता है तुम्हे पता नही है कि इसके पीछे कौन है फिर खुली धमकी झूठे प्रकरणों फसाने की तरह तरह से दबाब बनाया जाता हैं और इन सब के पीछे जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के संरक्षण होता हैं, और अगर नही होता है तो फिर अपने छेत्रो में कागजों में हो रहे विकास में जांच करवाकर उन्हें फर्जीवाड़े कर रहे जिम्मेदार सरपंच सचिव रोजगार सहायक और उपयंत्री को सालाखों के पीछे क्यों नही भेजते है क्योंकि हो रहे फर्जीवाड़े में सब का प्रोटक्शन मनी होता हैं। इसके कारण आज ये बेबाक हो कर फर्जीबाड़ा कर रहे है।
और फर्जी बिलों की खबरें हो या बिना दुकान संचालन के ट्रेडर्स हों या फिर सरपंच पतियों की मनमानी या फिर गरीब आदिवासी के मकान को ध्वस्त करने का कारनामा हो..
जनपद पंचायत घुघरी की ग्राम पंचायत घुघरी भ्रष्टाचार करने में कहीं भी किसी तरह से पीछे नहीं है..
ऐसा ही एक नया कारनामा जनपद पंचायत मुख्यालय की ग्राम पंचायत घुघरी के वार्ड नंबर 16 का है जहां पर कब नाली बना दी किसी को पता ही नही चला और लोगो जब पता चला कि बिना नाली बने ही जिम्मेदार सरपंच, सचिव, के द्वारा स्वीकृत राशि में से कुछ राशि निकाल लिया और वह पंचायत दर्पण में शो भी हो रहा है और मौके में तो कार्य का लेआउट तक नही हुआ धन्य है इस जिले के लोग औऱ जिम्मेदार किसी का विकास हो न हो पर पंचायत से जुड़े सभी का तेजी विकास होता दिखाई पड़ रहा है। ग्राम पंचायत के पंच कहें या ग्राम पंचायत घुघरी के उपसरपंच दुर्गेश चौकसे के वार्ड के भ्रष्टाचार की कहानी जहां पर ग्राम में मराही माता से आनंद आश्रम की ओर जाती हुई सी.सी रोड में बनी नाली बननी की स्वीकृति हुई थी जो केवल कागजों पर और पंचायत दर्पण पर ही बनी है, पर हकीकत तो जमीन पर नाली का नाम निशान तक नहीं है..और ताज्जुब तो तब हुआ जब नाली केवल सरिया(छड़) से ही बना दी गई जिसमें न कहीं सीमेंट लगी, न गिट्टी,और न रेत लगी..औऱ नाली बन गई
मुख्यालय की ग्राम पंचायत घुघरी का ये कोई नया कारनामा नहीं है..
जबकि घुघरी मुख्यालय में ही भुआ बिछिया विधानसभा के विधायक का निवास स्थान है अब सोचने की बात है कि इसी ग्राम पंचायत विधायक का ग्रह ग्राम है इन भ्रस्टो को क्या विधायक का जरा भी भय या डर नही है जो आज ये खुलेआम फर्जीवाडा कर रहे है या फिर विधायक महोदय को सब जानकारी है और वह सब इनके संरक्षण में ही हो रहा हैं, वही इसी ग्राम पंचायत में ऐसे अनेक कारनामें है, जहाँ पर ग्राम पंचायत घुघरी के सरपंच, उपसरपंच और सचिव से लेकर पंचों के हैं जहां पर जमीन पर कोई काम है ही नहीं लेकिन कागजों में पूरी गुणवत्तापूर्ण कार्य दर्शाए गये हैं, और कागजो में तेजी से विकास किया जा रहा हैं जबकि ये मुख्यालय की ग्राम पंचायत है जब मुख्यालय में खुला विकास कागजों में किया जा रहा तो जनपद की बाकी ग्राम पंचायतों का अनुमान लगाना कोई मुश्किल काम नही है,
पंचायत के चुने हुए पंच भी बने हैं बिना दुकान संचालन के ट्रेडर्स और सप्लायर के नाम से ठेकेदारी..
ग्राम पंचायत घुघरी में देखा जाये तो लगता है कि तहसील मुख्यालय घुघरी में कहीं कोई ठेकेदार है जितने भी पंचायत के काम होते हैं या अन्य किसी ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य में केवल एक ही ठेकेदार को बिना किसी निविदा या बिना ठेकेदारी लायसेंस के कार्य दे दिया जाता है और मटेरियल सप्लायर के नाम से खुलेआम भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते
वहीं पोर्टल पर राजेश कुमार झरिया जो कि ग्राम पंचायत घुघरी में पंच है लेकिन बिना जी.एस.टी और सेंट्रिंग के बिलों के माध्यम से ठेकेदारी करते नजर आते है।
कार्य हुआ ही नही औऱ बिल लगा कर राशि आहरण कर ली गई
वहीं जब नाली के विषय में रेवांचल की टीम ने वार्ड वासियों से बात की तो पता चला की नाली बनने की बात तो दूर नाली की साफ सफाई तक महीनों से नहीं हुई है और न कोई पंचायत में सुनता है..नल की पाइप लाइन महीनों से टूटी पड़ी है जिसकी शिकायत और जानकारी पंच से लेकर सचिव तक की गई है लेकिन कोई सुनता ही नहीं है..पानी की सप्लाई भी दो-तीन दिनों में एक ही बार दी जाती है लेकिन बिल तो पूरे महीने का वसूलते है..
आखिर ये भ्रष्टाचार करने वालों पर कब और कौन करेगा कार्रवाई देखा जाये तो ग्राम पंचायत घुघरी की सभी वार्ड में कहीं न कहीं कुछ न कुछ भ्रष्टाचार देखा जा ही सकता है..
और जिम्मेदार देखकर भी अनदेखा करते हैं..
इनका कहना है..
नाली नहीं बनाई गई है और न किसी तरह से कोई काम हुआ है मेरे घर का काम रुका हुआ है नाली बनाने को पंचायत ने कहा था लेकिन आज तक नाली नहीं बनाई गई है.
मेरे द्वारा सी.एम हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत की गई है जिसके लिए मेरे ऊपर पंचायत के कुछ लोगो के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि शिकायत वापस ले लो लेकिन जब तक नाली नहीं बनाई जायेगी मैं शिकायत वापस नहीं लूंगा..
वरुण सिंह
वार्ड वासी वार्ड नंबर 16 घुघरी
मेरे घर के सामने किसी भी तरह से कोई काम नाली निर्माण का नहीं हुआ है.
नाली बनाने की बात तो अलग है जो पुरानी नाली की सफाई तक नही होती है, मनमानीं चल रहा हैं..
रामकिशन साहू.
दुकान संचालक
वार्ड नंबर 16 घुघरी
नाली का काम अभी चालू नहीं हुआ है लेकिन एक हफ्ते में काम चालू हो जायेगा और आचार संहिता में ही पूरा कर दिया जायेगा…
शिवदास बैरागी.
सचिव
ग्राम पंचायत घुघरी.