शिक्षा में गुणवत्ता तथा मध्यान्ह भोजन में मेन्यू का ध्यान रखें – श्री कूमट
सीईओ जिला पंचायत ने की प्रवेशोत्सव की तैयारियों की समीक्षा
मंडला 14 जून 2024
स्कूल चलें हम अभियान के तहत 18 से 20 जून तक मनाए जाने वाले प्रवेशोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने निर्देशित किया कि सभी शालाओं में उत्साहपूर्वक प्रवेशोत्सव का आयोजन करें। सभी शालाओं को आकर्षक रूप से सुसज्जित करते हुए प्रथम दिवस बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत करें। प्रवेशोत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अभिभावकों को भी आमंत्रित करें। श्री कूमट ने कहा कि घर-घर संपर्क करते हुए शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का नामांकन सुनिश्चित करें। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक मुन्नी वरकड़े सहित समस्त एपीसी, बीआरसी तथा बीएसी उपस्थित रहे।
श्री कूमट ने निर्देशित किया कि शाला भवनों की साफ-सफाई कराएं। अभिलेख व्यवस्थित रखें। सभी आवश्यक तथा महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदर्शित करें। शाला प्रबंधन समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करते हुए उसका कार्यवाही विवरण लिखें। विद्यालयों में 20 जून को जिला स्तर के अधिकारी भ्रमण करते हुए बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित करेंगे तथा कैरियर ऑप्शन्स से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर भी विभिन्न विभागों के अधिकारी, उद्योगपति, राजनेता सहित अन्य लोगों को बुलाकर बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान कराया जा सकता है। श्री कूमट ने योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।
एएमएस पोर्टल पर करें एसएमएस
श्री कूमट ने निर्देशित किया कि प्रथम दिवस से ही शालाओं में पात्रतानुसार मध्यान्ह भोजन का संचालन करें। प्रथम दिवस विशेष भोज आयोजित करें। मध्यान्ह भोजन में मेन्यू का सख्ती से पालन करें। गुणवत्ता का ध्यान रखें। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि मध्यान्ह भोजन के लिए खाद्यान्न का उठाव जल्द पूरा करें। भारत सरकार द्वारा बनाए गए एएमएस पोर्टल पर प्रतिदिन निर्धारित समय पर एसएमएस के माध्यम से मध्यान्ह भोजन की त्रुटिरहित जानकारी प्रेषित करें। गलत जानकारी भेजने पर संबंधित शाला प्रमुख के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। एएमएस पोर्टल पर रिपोर्टिंग के आधार पर ही खाद्यान्न आवंटित किया जाएगा।
शाला परिसरों में पौधारोपण करें
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने निर्देशित किया कि जिन भी शालाओं में बाउंड्रीवॉल अथवा सुरक्षा के अन्य उपाय हैं वहां पर अनिवार्य रूप से पौधारोपण करें। रोपे गए पौधों की सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजाम करें। गड्ढे कराते हुए पौधरोपण की प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण करें। श्री कूमट ने शाला परिसरों में माँ की बगिया तैयार करने के निर्देश दिए।