जिला लोधी क्षत्रिय समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 8 दिसंबर को
युवक-युवती परिचय सम्मेलन 8 दिसंबर को
मंडला. जिला लोधी क्षत्रिय समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन और मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह 08 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय यह आयोजन नेशनल हाइवे 30 से लगे पदमी के तपसी आश्रम में संपन्न होगा। जिसकी तैयारी के लिए 2 दिसंबर को 12 बजे से पदमी में बैठक रखी गई है। कार्यक्रम जिला लोधी क्षत्रिय समाज एवं आलोक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। बैठक में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। प्रचार-प्रसार व्यवस्था, भोजन, सम्मानित करने के लिए दिए जाने वाली सामग्री आदि की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। आलोक जिला अध्यक्ष बाल सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन रखा गया है। जिसमें समाज के शिक्षा, खेल, समााजिक व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाले व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा। वर्ष 2024 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।