अंजनिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे व्यक्ति को पकड़ा
दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां वरिष्ट अधिकारियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ में संलिप्त व्यक्तियों को पकडकर उचित कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त है जिसके तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मण्डला, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मण्डला, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग नैनपुर, के आदेशानुसार अंजनिया पुलिस स्टाफ द्वारा दिनाँक 29/11/2024 को ग्राम अंजनिया नेशनल हाईवे 30 महिष्मति ढाबा के पास मांद-अहमदपुर चौराहे में वाहनो की चैकिंग व मोटर व्हीकल एक्ट की चालानी कार्यवाही की जा रही थी उसी दौरान ग्राम अहमदपुर-वंजी की ओर से एक व्यक्ति अंजनिया की ओर पैदल-पैदल हाथ में थैला लिये आता दिखा पुलिस को देखकर थैला छुपाने का प्रयास किया। उक्त व्यक्ति को समक्ष गवाहान चैक करने पर थैला में मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसका तौल कराने पर 01 किलो 473 ग्राम गांजा कीमती 15000/-रू. पाया गया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम खेमराज भांवरे पिता राजकुमार भांवरे उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम करियागांव चौंकी अंजनिया थाना बम्हनी का होना बताया। आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा कब्जे में रखा पाये जाने पर समक्ष गवाहान जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाना है। आरोपी के विरूद्ध नपराध क्रमांक-564/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पाण्डेय थाना बम्हनी के निर्देशन पर चाँकी प्रभारी अंजनिया उनि. लाखन सिंह राजपूत, सउनि. अशोक चौधरी, आर. कीर्ति कुमार, विलेन्द्र नायक, सुनील सिंह, अंचल बघेल द्वारा की गई है।