थाना कोतवाली पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी से 60 लीटर कच्ची शराब किया जब्त
रेवांचल टाईम्स – मंडला, कोतवाली में दिनांक 10/06/24 को टाउन भ्रमण के देवदरा मे मुखवीर व्दारा सूचना दिया कि गौंझी सहस्त्र धारा रोड पर रोड के किनारे एक व्यक्ति जिसकी उम्र करीब लगभग 22 से 25 साल का जिसने कथ्थाई रंग की टी शर्ट एवं काले रंग का लोवर पहना है ने अपने कब्जे मे 03 प्लास्टिक के वडे वाले डिब्बे तथा 03 नग प्लास्टिक की जरिकेन मे काफी मात्रा मे हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब रखा है। कोतवाली टीम द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में सूचना की तस्दीक हेतु रवाना टीम द्वारा दबिश की कार्यवाही की गयी। जिसे घेराबंदी कर पकड़े आरोपी ने अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम सुमित यादव पिता सुभल यादव उम्र 22 साल निवासी राजराजेश्वरी वार्ड मंडला का होना बताया जिसके पास से 03 नग प्लास्टिक के डिब्बे 15-15 लीटर वाले एवं 03 नग प्लास्टिक की जरिकेन 5-5 लीटर वाली मिले जिनमे डिब्बे तथा जरिकेन मे पूरी तरह से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब से भरे थे 3 नग डिब्बो मे 45 लीटर, तथा 3 नग जरिकेन मे 15 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ की शराब मिली। अवैध रूप से आरोपी व्दारा कुल 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ की शराब अवैध रूप से रखे मिलने से मौके पर समक्ष जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध का होना पाया जाने से गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली की टीम द्वारा की गयी जिसमें कार्य प्रआर रविन्द्र परते, आर रामचंद्र एवं सुंदर भलावी शामिल रहें।