जब हम साधना की ओर जाते है तब हम निर्वाण को प्राप्त करते है~ निर्यापक श्रमण मुनि श्री समता सागर जी…

मंडला व्रती नगरी लधु तीर्थ क्षेत्र पिंडरई में सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी की रचना प्रत्येक कार्य में भावों को शुभ रखना आवश्यक है।

29

रेवांचल टाईम्स – मंडला व्रती नगरी पिंडरई में सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्त्वाधान में युग श्रेष्ठ आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज एवम् नवाचार्य श्री समय सागर महाराज जी के मंगल आशीर्वाद से पंचम निर्यापक श्रमण मुनि श्री समता सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में श्री सम्मेद शिखर जी की रचना बना कर भगवान श्री पार्श्व नाथ जी का निर्वाण महोत्सव भव्यता के साथ मनाया गया। प्रातः काल की बेला में श्री बीच के मंदिर जी के मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान जी का स्वर्ण एवम् रजतमयी कलशों के माध्यम से महा मस्तकाभिषेक, शांतिधारा के साथ दिन की शुरुआत हुई। मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष्य में महिला मंडल की लाडू सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी पाठशाला की संचालिका ब्र. साधना दीदी जी ने बताया कि लाडू सजाओ प्रतियोगिता की श्रीमती श्वेता (नीतू) मंडला निर्णायक के रूप में उपस्थित रही। बहन हर्षा (बुलबुल) ने प्रथम स्थान,श्रीमती विधि जैन ने द्वितीय स्थान एवं श्रीमती ऋतु जैन जी तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व में चातुर्मास कलश स्थापना के समय मुख्य कलश की स्थापना करने वाले मुख्य पात्रों के परिवारों ने मुनि संघ की उपस्थिति में दोपहर में श्री कल्याण मंदिर विधान किया। अंत में निर्यापक श्रमण पूज्य मुनि श्री समता सागर महाराज श्री की मंगल देशन का लाभ सभी को प्राप्त हुआ मुनि श्री ने बताया कि आप सभी के पुण्य से चतुर्मास के दौरान प्रत्येक रविवार को ऐसे भव्य आयोजन श्री विद्या स्वभाव भवन में होते रहेंगे क्योंकि प्रत्येक कार्य पुण्य से ही होते है और आहार,विचार,व्यवहार, संस्कार इन चार प्रकार की शुद्धि से चातुर्मास संपन्न होता है। जैन समाज के अध्यक्ष श्री कैलाश जी जैन ने बताया कि इस भव्य आयोजन में मंडला, केवलारी एवम् महाराष्ट्र से मुनि भक्त उपस्थित हुए थे साथ ही पिंडरई समाज के प्रत्येक वर्ग की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई,विधानचार्य के रूप के संघस्थ ब्र. अनूप भईया जी विदिश एवम् पंडित सुदर्शन जी पिंडरई, संगीतकार के रूप सचिन जैन मिंटू अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित हुए।
उक्त जानकरी साधु सेवा समिति के मीडिया प्रभारी श्री ऋषभ जैन ने दी…..

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.