बजाग पहुंचे सांसद कुलस्ते तिरंगा यात्रा में हुए शामिल…

115

दैनिक रेवांचल टाइम्स – बजाग क्षेत्रीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का सोमवार को नगरागमन हुआ। यहां पहुंचकर सांसद कुलस्ते विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।सांसद कुलस्ते सर्वप्रथम करीबन साढ़े ग्यारह बजे ग्राम परडीया डोंगरी पहुंचे।जहा पर पीएम जनमन आवास योजनांतर्गत हितग्राही नन्ही बाई पति गंगा सिंह के यहां ग्रह प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने हितग्राही को पूजा पाठ उपरांत ग्रह प्रवेश कराया।इस मौके पर परडिया सरपंच कैलाश मरावी ने ग्रामपंचायत में व्रक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न कराया। वही ग्राम परडिया में ही शिववती बाई के पति तिहारी सिंह की मृत्यु हो जाने पर संबल योजना के तहत परिजनों को अन्त्येष्टि सहायता राशि के रूप में पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके उपरांत सांसद कुलस्ते बजाग में ग्राम पंचायत रैयत पहुंचे जहा उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विशाल तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई तथा इस दौरान खुद भी मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ एक किमी की तिरंगा रैली में शामिल हुए।नगर के युवाओं ने भी परडिया से बजाग तक हाथ में तिरंगा लिए बाइक रैली निकाली। तिरंगा यात्रा को लेकर कुलस्ते के आगमन के पूर्व से ही ग्रामपंचायत रैयत में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं,कई ग्राम पंचायतों की महिला सरपंच, स्वसहायता समूह की महिलाए, आगनवाड़ी कार्यकर्ता , ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग के कर्मचारी सहित ग्राम के नागरिक एकत्रित हुए।जहा से सभी लोगो ने सांसद कुलस्ते साथ मिलकर गांधी चौक से हर्रा टोला के समीप पेट्रोल पंप तक लगभग एक किमी की तिरंगा रैली निकाली।तिरंगा यात्रा में उत्कृष्ट विद्यालय,माडल विद्यालय तथा विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओ ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए उत्साह के साथ रिमझिम बारिश में नगर भ्रमण किया। तिरंगा यात्रा में सांसद कुलस्ते के साथ जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया,जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते, पंकज सिंह तेकाम,संजय साहू,नरेंद्र राजपूत ,मंडल अध्यक्ष राजेश्वर साहू,राजेंद्र दुबे, ओमप्रकाश साहू,नीरज मुजवार, प्रमोद साहू,कमलेश पटेरिया,चूरामन साहू,उत्तम साहू,यशवंत साहु,कान्हा नंदा, सुसील यादव शामिल हुए। तिरंगा यात्रा के दौरान नगर पुलिस बल भी मौजूद रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.