सज गया मां जगदंबे का दरबार महाआरती में रहती है भक्तों की भारी भीड़

30

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला हर साल की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी शारदेय नवरात्रि का त्यौहार बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, मां जगदंबे का दरबार आकृषक झांकियों से सजे हुए जगह-जगह देखने को मिलेंगे।ऐसा ही नजारा ग्राम लफरा में देखने को मिला गोदर बाबा सिद्ध टेकरी में स्थित मां काली पंडाल में ज़हां शाम की महाआरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ थी सभी मां जगदम्बे की आरती में झूम रहे थे पूरा गांव भक्तिमय था। पूर्वजों के बताए अनुसार इस टेकरी में सिद्ध महात्मा रहा करता था जिसे अब गोदर बाबा के नाम जाना पहचाना जाता है इनका प्राचीन मंदिर है यहां पर भक्तों ने मां नर्मदा जी, श्रीराम जानकी, भक्तराज श्री हनुमान जी , शनिदेव एवं आस्ति बाबा का मंदिर बनाकर तीर्थस्थल बना लिया है। हमेशा ही इस स्थल पर विभिन्न धार्मिक आयोजन होते रहते हैं ।नवदुर्गा के त्यौहार में काफी उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। समाज सेवी एंव मां दुर्गा के भक्त श्री केशव पुष्पकार (पंड़ा) बताते हैं कि शारदेय नवरात्र एक महत्वपूर्ण हिंदू त्यौहार है, जो मां देवी दुर्गा के नौ रुपों की आराधना के लिए मनाया जाता है। जो शक्ति, साहस, और संरक्षण की प्रतीक हैं हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने की शक्ति प्रदान करती है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.