गांव में धूम धाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

6

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले से लेकर गांव गांव में हनुमान जयंती की रही धूम सुबह से बजरंग वली बब्बा के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा औऱ अनेको मंदिरों में तो राम धुन अखंड रामायण के साथ साथ सुन्दकाण्ड किया गया और सुबह से ही बब्बा जी को चोला सिंगार किया जो कि शाम तक पूजा पाठ भंडारा प्रसादी वितरण की गई।
इसी तारतम्य में विकासखंड नैनपुर की ग्राम पंचायत बीजेगांव के ग्राम कटारे मोहगांव में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम बाजे गाजे के साथ मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वप्रथम प्रातः वीर बजरंगबली को चोला अर्पित किया गया साथ ही तत्पश्चात सुंदरकांड का पाठ सभी ग्रामीणों द्वारा सार्वजनिक रूप से किया गया इसके पश्चात भगवान हनुमान जी को गुड़ चने एवं मिष्ठान फलों का भोग लगाकर सभी ग्रामीणों में अर्पित किया गया इसके साथ ही सभी युवाओं द्वारा झंडा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए जय श्री राम के नारों के साथ नगर में भ्रमण कर प्रसादी वितरण की एवं सार्वजनिक बजरंगबली के मंदिर में पहुंच करके सभी श्रद्धालु भक्तों एवं माता बहनों ने हनुमान जी के जन्मोत्सव की खूब बधाइयां दी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आचार्य पंडित लाल साहब पराशर जी(लखनादौन पाटन) एवं हनुमान जन्मोत्सव समिति के अजय कुमार मरावी(शिल्पकार),अनुज कटारे,शिवम कटारे,ललित कटारे, अंशु कटारे,दुर्गेश ठाकुर, कलीराम उईके,गोविंद विश्वकर्मा,दुर्गेश मरकाम,शिशुपाल उइके, ग्राम वरिष्ठ रामानंद पूसाम, मिस्तर लाल मरावी, महिलाए छोटे बच्चे एवम् समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.