छात्र-छात्राओं ने पहचाना वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण का महत्व
दैनिक रेवांचल टाइम्स मण्डला।बीजाडांडी वन परिक्षेत्र बीजाडांडी, पश्चिम (सा.) वनमंडल मंडला के अंतर्गत शुकवार को वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह वर्ष 2024 कार्यक्रम का आयोजन वनमंडलाधिकारी पश्चिम (सा.) वनमंडल मंडला निथ्यानन्तम एल. एवं उपवनमंडलाधिकारी निवास (सा.) मुकेश पटेल के निर्देशन में परिक्षेत्र अधिकारी बीजाडांडी श्रीमति स्वाति यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लगभग 220 छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टॉफ तथा परिक्षेत्र बीजाडांडी से राजेश सोनी, विवेक कुमार पटेल, अवधेश दुबे, महान सिंह उइके तथा समस्त वन कर्मचारी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री म.प्र. शासन एवं माननीय वनमंत्री म.प्र. शासन के संदेश को पढ़कर सुनाया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण के विषय में जानकारी दी गई साथ ही वन एवं वन्यप्राणियों के संबंध में निबंध एवं चित्रकला का आयोजन किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया एवं वन तथा वन्य प्राणियों के प्रति सुरक्षा की भावना उत्पन्न की गई एवं संरक्षण के प्रति जनजागृति हेतु वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण रैली का आयोजन किया गया।