मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के 622 हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से राशि अंतरित की गई
मंडला 28 मार्च 2025
मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 23 हजार 162 परिवारों को 505 करोड़ की अनुग्रह राशि सिंगल क्लिक से अंतरण की। इस दौरान जिले में 622 हितग्राहियों को 13 करोड़ 36 लाख रूपए की राशि अंतरित की गई। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम का जिले में सीधा सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में एनआईसी कक्ष मंडला से प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, श्रम अधिकारी धनंजय जैन सहित संबल योजना के हितग्राही उपस्थित थे।
