जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति एवं जिला सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न
मंडला 28 मार्च 2025
प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट की अध्यक्षता में बाल एवं कुमार श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 अंतर्गत जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति एवं बंधक श्रम (उत्सादन) अधिनियम 1976 अंतर्गत जिला सतर्कता समिति की बैठक हुई। कलेक्ट्रेट के गोलमेज कक्ष में आयोजित इस बैठक में बाल एवं कुमार श्रम अधिनियम 1986 एवं बंधक श्रम अधिनियम 1976 के प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रभारी कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शाला में अनुपस्थित बच्चों की सूची उपलब्ध कराएं। श्रमिकों द्वारा पलायन की स्थिति में ग्राम पंचायतों में पलायन श्रमिक परिवार की विस्तृत जानकारी रजिस्टर में दर्ज करें। पलायन के संबंध में जानकारी नजदीकि पुलिस थाने में भी आवश्यक रूप से दें। बाल एवं बंधक श्रमिकों की जानकारी प्राप्त होने पर अविलंब समुचित कार्यवाही करें। बैठक में उपस्थित सदस्यों से विभिन्न विषयों पर सुझाव प्राप्त किये गये। श्रम पदाधिकारी द्वारा पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया। बैठक में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण मंडला श्रीमती वंदना गुप्ता, सहायक संचालक सामाजिक न्याय श्री रोहित बड़कुल, जीएमडीआईसी श्री नंदकिशोर वास्कले, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी वरकड़े, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति जिला खनिज अधिकारी, एलडीएम, श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक सहित संबंधित उपस्थित रहे।
