मंडला में समस्याओं का साम्राज्य कब जागेगा राजस्व विभाग’…. नायब तहसीलदार को हटाने की मांग
रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्यप्रदेश के मंडला जिले में मनमानी, धांधली व लापरवाही का राज्य स्थापित हो गया है। यहां पर रेत चोरी का अवैध कारोबार चरम सीमा पर पहुंच गया है। खनिज संपदा पूरे जिले में जहां देखो वहां लूटी जा रही है। अवैध उत्खनन यहां वहां भारी मात्रा में किया जा रहा है। वही दूसरी तरफ जिले में धड़ल्ले से चल रहे है अबैध क्रेशर संचालकों के द्वारा मनमाने तरीके से खुदाई की जा रही जहाँ पर लीज नही वावजूद इसके सरकारी और ग्रामीणों की निजी भूमि में गड्ढा कर पत्थर निकाला जा रहा हैं, विभाग के द्वारा इन अवैध स्टोन क्रेषरों की जांच पड़ताल नहीं की जा रही है। खनिज माफिया शासन प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं। राजस्व विभाग को सक्रिय नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से राजस्व की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। राजस्व कार्यालयों में ढेर सारे प्रकरण लंबित पड़े हैं। राजस्व कार्यालय नैनपुर में ढेर सारी प्रकरण लंबित पड़े हुए हैं खासकर नायब तहसीलदार कार्यालय में तेजी के साथ प्रकरणों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिस कारण से लोगो पर बहुत ही विरोध देखा जा रहा है जिस कारण से नायब तहसीलदार और बाबू को तत्काल हटाना जरूरी हो गया है, इन्हें यहां से तत्काल हटाया जाए ऐसी जन अपेक्षा है इसके अलावा मां नर्मदा दिनों दिन प्रदूषित होती जा रही है। औऱ प्रदूषण को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। नगर से लेकर गांव गांव में बेनामी अवैध शराब की दुकानें खुल चुकी हैं और सट्टा जुआं का काम भी बंद नही हो रहा है। बिजली पानी की समस्या तो दिनों दिन बढ़ती जा रही है। कभी भी बिजली गायब हो रही है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। पार्कों, उद्यानों की हालत खस्ता हो गई है। जिन्हें संवारने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में मनमानी चल रही है और जिम्मदारों ने लूट मचा रखी हुई है। ग्राम पंचायतों का कार्य ठेकेदार करा रहे हैं और सब मिलकर सिर्फ धांधली करा रहे हैं। कार्यों का निरीक्षण शासन प्रषासन के अधिकारियो के द्वारा नहीं किया जा रहा है। मनरेगा के कार्य व्यापक स्तर पर शुरू नहीं किये जा रहे हैं। यू तो कई तरह की समस्याएं इस जिले में हैं जिनका निराकरण शासन प्रषासन द्वारा किया जाना अत्यंत जरूरी हो गया है। जनापेक्षा है सभी तरह की समस्याओं का निराकरण शासन प्रषासन द्वारा जल्द किया जाए।