रानी दुर्गावती विष्वविद्यालय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, जबलपुर

मिश्रा द्वारा की गई अनियमितताओं की हो उच्च स्तरीय जाँच मुख्यमंत्री के नाम कर्मचारी संघ ने सौंपा संभागायुक्त को ज्ञापन

25

18 अक्टूबर, 2024

 

रेवांचल टाइम्स – रानी दुर्गावती विष्वविद्यालय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने कुलगुरू प्रो० राजेश कुमार वर्मा के कहने पर भले ही क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया हो, किन्तु विश्वविद्यालय में 13 वर्ष से जमे उप कुलसचिव दीपेश मिश्रा के कुलसचिव के प्रभार के कार्यकाल में किये गये 6 करोड़ के भवन घोटाले, अतिथि विद्वान दीपेश मिश्रा को प्री-पीएच डी कोर्स में नियमों को ताक पर रखकर 42 से 52 अंक देकर फेल से पास करने, एक फर्म के स्थान पर दूसरी फर्म को 7 लाख रूपये का नियम विरूद्ध भुगतान करने, विश्वविद्यालय के शासकीय वाहनों का दुरूपयोग करने इत्यादि समस्त अनियमितताओं का उच्च स्तरीय जाँच के लिये मुख्यमंत्री डाॅ० मोहन यादव के नाम उप संभागायुक्त दिव्या अवस्थी को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह पटैल और महासचिव राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला ने बताया कि राज्य शासन जब यह मानता है कि कुलसचिव का प्रभार रहते हुए दीपेश मिश्रा ने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक नहीं किया, जिसके चलते कर्मचारी संघ की मांग को मानते हुए उन्हें कुलसचिव के प्रभार से हटाया गया है, तो आखिर क्या वजह है कि 13 वर्ष से अधिक समयावधि होने के बाद भी उन्हें रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से कहीं अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है। मिश्रा अपने पद और प्रभाव का प्रयोग करते हुए शिकायतों की जांच को प्रभावित करेंगे।

कर्मचारी संघ के प्रेम प्रकाश पुरोहित, रजनीश पाण्डेय, संजय तिवारी, राम सिंह पंकज पाण्डेय, इन्द्रनारायण सहित समस्त कर्मचारियों ने उप कुलसचिव दीपेश मिश्रा का तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है।

(वीरेन्द्र सिंह पटेल) (राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल)
अध्यक्ष          महासचिव

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.