गो मास के तस्कर पुलिस हिरासत में

677

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला, पुलिस अधीक्षक मडंला रजत सकलेचा के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मडंला अमित वर्मा व एसडीओपी नेहा पच्चिसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु अलग अलग टीम गठित की गई। थाना नैनपुर के अपराध क्र. 278/2024 व 274/2024 धारा 4,5,9(1),9(2)म प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम सन 2004 के मामले में फरार आरोपी आजम कुरैशी पिता अब्दुल समद कुरैशी उम्र 54 साल निवासी ग्राम भैसवांही एवम आरोपी आसीम कुरैशी पिता जलील कुरैशी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम भैंसवाही थाना नैनपुर जिला मडंला के फरार थे, जिनकी तलाश नैनपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की रिश्तेदारी में बहैर जिला बालाघाट एवम् आमाखोह में की गई। तलाश पर आरोपी आजम कुरैशी बैहर में मिला एवं आरोपी आसीम कुरैशी आमाखोह में मिला जहां उसे गिरफ़्तार किया गया। आरोपी आजम कुरैशी एवं आरोपी आसीम कुरैशी के पूर्व के आपराधिक रिकार्ड खंगाले गये। दोनो आरोपी के विरुध्द पूर्व में गौ वंश /गोकशी के अपराध पंजीबध्द होना पाया गया। दोनों आरोपियों को आज दिनांक 23/06/2024 को माननीय न्यायालय मंडला पेश किया गया।

आरोपियो के पूर्व आपराधिक रिकार्ड
आरोपी आसीम कुरैशी के विरुध्द 5 अपराध मारपीट, 3 अपराध गौ वंश वध प्रतिषेध अधिनियम संबंधी अपराध पंजीबध्द है एवम् 4 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। एवम आरोपी आजम कुरैशी के विरुध्द 2 अपराध गौ वंश वध प्रतिषेध अधिनियम के पंजीबध्द है। आरोपी आसिम कुरैशी पिता जलील कुरैशी के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही भी की गई।

वही नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि निधि नेमा, उनि रमेश इंगले,सउनि भागचंद बोपचे, सउनि राजेश सेवईवार, सउनि यशवंत राहंगडाले, प्रआर भागचंद मर्सकोले, प्रआर ज्योति नाग.आर सजल, आर प्रशांत, आर सुनील,आर पेयन्त,आर रामलाल मोये, आर ओम प्रकाश बघेल, चालक आर रंजीत एवम् सायबर सेल मंडला सुरेश भटोर की अहम भूमिका रहीं । टीम को पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु 5000-5000 रुपये के ईनाम से पुरुस्कृत करने की घोंषणा कीं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.