एसडीएम सोनाली देव (आईएएस) की ताबड़तोड़ कार्यवाही..
निर्धारित मापदंड न पाये जाने पर एसडीएम ने किया स्कूल सीज

दैनिक रेवांचल टाइम्स/ मंडला जिले की बिछिया तहसील के अंतर्गत आरटीई नियमों का उल्लंघन किए जाने पर बिछिया एसडीएम सोनाली देव ने विद्यानिकेतन स्कूल ककैया को सील कर दिया। बिछिया एसडीएम सोनाली देव ने बुधवार को विद्यानिकेतन स्कूल ककैया का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने औचक निरीक्षण के दौरान पाया कि स्कूल द्वारा निर्धारित मानदंडों का खुला उल्लंघन किया जा रहा था। निरीक्षण दौरान पाया गया कि शासन के नियम विरुद्ध स्कूल का संचालन कार्य किए जाने पर स्कूल को सील कर दिया। एसडीएम सोनाली देव ने जिला परियोजना अधिकारी, सहायक परियोजना समन्वयक और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से स्कूल का निरीक्षण किया।
जांच के दौरान पाया कि स्कूल संचालन के लिए मान्यता संबंधी नियमों का उल्लंघन, साथ ही स्कूल का भवन अत्यधिक जर्जर और शौचालयों की स्थिति भी निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। साथ ही स्कूल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करते हुए एक जर्जर भवन में बच्चों को बैठा कर के स्कूल को संचालित किया जा रहा था। एसडीएम सोनाली देव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विद्यानिकेतन स्कूल ककैया को सील करने की कार्यवाही की। दैनिक रेवांचल टाइम्स कि विशेष अपील हैं कि यदि पूरी ईमानदारी के साथ जिले के सभी अधिकारियों के द्वारा जिले में संचालित किए जा रहे सभी प्राइवेट स्कूलों की जांच की जाए तो ऐसे बहुत से स्कूल मिल जाएंगे जो नियम विरुद्ध तरीके से संचालित किए जा रहे हैं। और संचालन कर्ता के साथ साथ स्कूल मालिक अच्छा खासा मुनाफा कमा रहें हे वहीं बच्चों के भविष्य के साथ साथ पालकों के मेहनत की कमाई को लूटा जा रहा हैं। साथ ही शासन के नियम कानून को ठेंगा दिखाया जा रहा हैं। आपको बता दे कि बिछिया एसडीएम (आईएएस) सोनाली देव के द्वारा यह साहसिक और सराहनीय कार्य करते हुए विगत दिन ही अवैध रूप से रेत और डोलोमाइट का परिवहन किए जाने पर दो डंफरों पर कार्यवाही करते हुए बम्हनी बंजर थाने की अभिरक्षा में खडा किया गया था।
✍🏻✍🏻अवधेश पटेल (पवन)