नैनपुर कोर्ट परिसर से भागे दुसरे आरोपी को मंडला पुलिस ने किया गिरफ्तार
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला थाना नैनपुर के वर्ष 2022 एवं 2023 के दो अलग-अलग प्रकरणों में दो आरोपी बालकिशन तेकाम व नंदकिशोर उर्फ नंदु को दिनांक 15.11.2023 को जिला जेल से न्यायालय नैनपुर प्रकरण के विचारण हेतु लाया गया था, पेशी के बाद दोनो आरोपी सुनियोजित तरीके से हथकड़ी सहित फरार हो गये थें। जिससे थाना नैनपुर में दोनों आरोपी बालकिशन तेकाम पिता घनश्याम तेकाम निवासी ईश्वरपुर थाना घंसौर जिला सिवनी एवं आरोपी नंद किशोर उर्फ नंदु पिता नगारची सैयाम निवासी ग्राम बीजेगांव चौकी पिंडरई थाना नैनपुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 499/2023 धारा 224,34 भादविं का अपराध से कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त दोनों आरोपियों की तलाशी हेतु लगातार दबीश दी जा रहीं थी। विवेचना के दौरान उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर के निर्देशन में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। जिसमें थाना नैनपुर पुलिस, चौकी टाटरी पुलिस सहित सायबर सेल को भी टीम में शामिल किया गया। टीम द्वारा वेवचना में आये तथ्यों, मुखबिर से प्राप्त सुचना का तकनिकी आधार पर विश्लेषण कर थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक बलदेव सिंह मुजाल्दा द्वारा चौकी प्रभारी टाटरी उप निरीक्षक पुनीत बाजपेयी के नेतृत्व में टीम गुजरात रवाना किया गया था। फरार आरोपी बाल किशन तेकाम पिता स्वं. घनश्याम तेकाम निवासी ईश्वरपुर थाना घंसौर जिला सिवनी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 21.12.2024 को माननीय न्यायालय पेश किया गया है। ज्ञात हो उक्त मामले में फरार एक अन्य आरोपी नंदकिशोर सैयाम उर्फ नंदु पिता नगारची सैयाम उम्र 21 साल निवासी बीजेगांव थाना नैनपुर को मंडला पुलिस व्दारा काफी प्रयासों के बाद दिनांक 12.12.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त प्रकरण में दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी एसडीओपी नैनपुर के निर्देशन में गठित टीम द्वारा की गयी जिसमें थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि पुनित बाजपेयी चौकी प्रभारी टाटरी, उनि निधि नेमा, सउनि लखन कटरे चौकी टाटरी, सउनि राजेश सेवईवार, आरक्षक मोहित पटले, आरक्षक पेयंत राने, डोमेश्वर राउत, विनोद उइके व सायबर सेल की टीम जिसमें सुरेश भटेरे व सुर्यचंद बघेले शामिल रहें।