हर नागरिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाकर निरोग व स्वस्थ रहे – सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते

15

सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जन आरोग्यम शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया

जन आरोग्यम शिविरों में 8034 हितग्राही लाभान्वित हुए

 

मंडला 9 सितंबर 2024

सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं और अभियान चलाए जा रहे हैं। जिससे हर नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले और वह निरोग व स्वस्थ रहे। जिला प्रशासन द्वारा सरकार के इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए स्थानीय स्तर पर जन आरोग्यम शिविर लगाए जा रहे हैं। नागरिकों को इन शिविरों का लाभ उठाना चाहिए। शिविरों में नागरिकों को स्थानीय स्तर पर ही निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा, दवाईयां मिल रही है, अब उन्हें इसके लिए दूर शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविरों में नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण, लैब जांच, स्वास्थ्य परामर्श और आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। शिविरों में नागरिकों को स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य परामर्श एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने में सुविधा मिल रही है। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते गत दिवस विकासखंड मंडला के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरिया में जन आरोग्यम शिविर को संबोधित कर रहे थे। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने दीप प्रज्वलित कर जन आरोग्यम शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सोनू भलावी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री संदीप सिंगौर सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। आयोजित शिविर में सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुष विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया।

मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन में आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन साल्हेडंडा, खुड़िया, बोरिया, चंदिया जर, अतरिया, खुर्सीपार, केवलारी, अंजनिया, खुड़िया, बेलखेड़ी, पिंडरई, टिकरिया, माघा, सारसडोली, बीजा, सुड़गांव, पलेहरा, सिगोधा, कुंडा, झुरकी, गुदलई में आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में 8034 हितग्राहियों का स्वास्थ्य जांच और परीक्षण किया गया। 979 वृद्धजनों की स्क्रीनिंग की गई। 3897 व्यक्तियों की बीपी शुगर जांच, 2972 व्यक्तियों की ओरल केंसर जांच, 1777 व्यक्तियों की टीबी जांच, 206 व्यक्तियों की कुष्ठ रोग जांच, 855 व्यक्तियों की मलेरिया जांच, 3348 व्यक्तियों की सिकलसेल जांच, 182 गर्भवती महिलाओं की जांच, 39 हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच, 20 टीकाकृत बच्चों की जांच, 667 बच्चों की कुपोषित हेतु जांच की गई। शिविरों में 264 व्यक्तियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए गए। उन्होंने बताया कि आयोजित शिविरों में 18 बच्चे मेडीकल कम्पलीकेटेड एवं 6 बच्चे जन्मजात विकृति से चिन्हित पाए गए। 36 व्यक्तियों में कुष्ठ रोग के लक्षण तथा 15 व्यक्ति सिकलसेल से प्रभावित मिले।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.