भारतीय मानवाधिकार एसोशिएशन मंडला की पहली बैठक संपन्न एसोशिएशन ने मनाया 10 दिसंबर को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
रेवांचल टाईम्स – मंडला भारतीय मानवाधिकार एसोशिएशन शाखा मंडला की बैठक 10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस को जिला मुख्यालय स्थित आदिवासी रैन बसेरा में संपन्न हुई।
जारी विज्ञप्ति में सदस्यएम. पी. वर्मे के द्वारा बताया गया है,कि एसोसिएशन की सदस्यता अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने की पहल जारी है। समाज में अन्याय और अत्याचारपूर्ण व्यवहार को रोकने के लिए शासन-प्रशासन और शोषित पीड़ितों के बीच हरसंभव सेतु का काम एसोसिएशन लगातार कर रहा है।समाज में ऐसा निर्भय वातावरण निर्मित किये जाने के भी काम किये जा रहे हैं, जिसमे एसोसिएशन की जिला टीम के द्वारा ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं, कि नागरिकों को भारतीय संविधान के द्वारा दिए गए अधिकारों और कर्तव्यों सहित संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा भी प्रदत्त अधिकारों का निर्वहन हर नागरिक करे। जिससे जल्द ही हमारे समाज में शांति और सद्भावना के साथ साथ समृद्धि भी बढ़ सके। जिससे देश की पहचान आदर्श राष्ट्र के रूप में संपूर्ण विश्व के मानचित्र में बन सके।
आर.के.भांडे ने बताया है, कि शीघ्र ही जिला प्रशासन के साथ सौजन्य भेंट कर जिले में दिखाई देने वाली असमाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने जैसी गतिविधियों को सक्रिय किये जाने संबंधी गहन चर्चा की जाएगी।
वही बैठक में आर.के.भांडे, एस.एस.परते,एम.पी.वर्मे आर.पी.मरावी, के.बी.अवधिया,संतोष सोनी, संतू लाल मरावी,वचन सिंह मरावी, कमलेश तिलगाम,जगदीश प्रसाद चौधरी,डॉ.मुकेश कुमार लाल,पी.एल.उईके, चंद्रगुप्त नामदेव और पी.डी.खैरवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मंडला जिला मे नये सदस्यों को कार्ड वितरण भी किया गया वितरण