कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा 2024 हेतु जिला स्तरीय समिति गठित

8

 

मंडला 9 सितंबर 2024

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फैस-2 अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा 2024, “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ थीम पर आधारित पखवाड़ा (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024) आयोजित किया जाएगा। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय विकास विभाग के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन संयुक्त रूप से संपन्न किए जाएंगे। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा 2024 को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने हेतु शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में जिला स्तरीय अभियान समिति गठित करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक उक्त समिति में कलेक्टर अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सचिव होंगे। इसी प्रकार से परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य महाविद्यालय मंडला, महाप्रबंधक जल जीवन मिशन, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनुभाग, जनसंपर्क अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, जिला परियोजना प्रबंधक जिला आजीविका मिशन, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद मंडला, जिला समन्वयक एसबीएम जिला पंचायत, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं नोडल अधिकारी, एनसीसी/एनएसएस/स्काउट गाईड मण्डला सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि उक्त समिति स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर स्थानीय संस्थाओं व विभागों से समन्वय स्थापित कर मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.