जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

17

 

मंडला 9 जुलाई 2024

हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत गर्भवती, स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण और प्रसव से पहले पर्याप्त आराम की आवश्यकता के बारे में जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। रानी अवंतीबाई वार्ड नं. 18 मण्डला के आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को संतुलित भोजन एवं प्रसव से पहले पर्याप्त आराम की आवश्यकता के बारे में बताया गया एवं मातृवंदना योजना से जुड़ने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। जिला हब में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया गया और वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में मण्डला परियोजना सुपरवाईजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित सहायिका एवं वन स्टॉप सेंटर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.