सड़क निर्माण नहीं हुआ पूरा, और महीनों पूर्व बनाई गई साइडबॉल में आ गई दरारें
घटिया निर्माण की खुली पोल
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग -प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बजाग मुख्यालय से ग्रामीण क्षेत्र बिजोरा घुटई होते हुए खमेरा चांडा डामरीकृत मार्ग का निर्माण कार्य विगत तीन वर्षो से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हुआ हैं और कार्य अभी भी जारी है सड़क निर्माण के बाद से उसके तहत कराए गए विभिन्न निर्माण कार्यों में कई खामियां देखने को मिल रही है जैसे कि सड़क किनारे बनाई गई कंक्रीट की साइड पटरिया उखड़ चुकी है। बिजोरा के समीप नौ महीने पूर्व पानी रोकने के लिए सड़क किनारे बनाई गई दीवार कई हिस्सों में बंटने लगी है जिसमें सुधार के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है गौरतलब है कि
निर्माण कार्य में प्रारंभ से ही सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा गई है संबंधित विभाग की लचर कार्यप्रणाली का ठेकेदार द्वारा भरपूर फायदा उठाया जा रहा हैं कार्य को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग भी निर्माण कंपनी के अधीन कार्य करने को मजबूर है कंपनी द्वारा घटिया सड़क निर्माण किए जाने के कई उदाहरण सामने आए है निर्माण के दौरान नियम कायदों को ताक में रखकर कार्य को अंजाम दिया जा रहा हैं और अधिकारी चुप्पी साधे हुए। तीन साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी धीमी गति से सड़क का निर्माण कार्य चल रहा हैं धीरे धीरे सड़क निर्माण के चलते बीते कुछ सालों में ग्रामीण क्षेत्र की जनता को आवागमन में भारी परेसानियो का सामना करना पड़ा है ।जैसे जैसे सड़क निर्माण का कार्य अपने अंतिम पड़ाव की और है वैसे वैसे कार्य के निर्माण में लापरवाही बरतने का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है सड़क निर्माण का कार्य अभी चल ही रहा है और बिजोरा से घुटई मार्ग पर निर्माण कंपनी के द्वारा मार्ग चौड़ीकरण के लिए शुरुवात में बनाई गई कंक्रीट की पटरिया अब पूर्णतःउखड़ चुकी है इसी वर्ष मार्च अप्रैल महीने के दरमियान ग्राम बिजोरा में सड़क किनारे साइड बॉल का निर्माण कराया गया था जिसमें निमार्ण के दौरान ही गुणवत्ता की पोल खुलने लगी थी है बताया गया कि इसमें मिट्टी मिली गिट्टी का उपयोग किया गया नतीजतन साइड बाल की दीवारें बनते ही कुछ ही समय में फटने लगी थी और दीवारों में दरारें आना शुरू हो गई थी फिर भी घटिया मटेरियल से निर्माण कार्य कर दिया गया ।जब साइड बॉल का कार्य चल रहा था तब भी स्थानीय ग्रामीणों ने घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण करने का आरोप कंपनी पर लगाया गया था उस समय पीएम जीएसवाय के अधिकारियों ने ग्रामीणों के आरोप को नजरअंदाज कर दिया था ।इसी का नतीजा है की कंपनी के द्वारा बनाई गई दीवार अब कई स्थानों से फटने गई हैं हालांकि कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि दीवार वाले स्थान पर कंक्रीट सड़क का निर्माण किया जाना है।तब साइड में बनी दीवार में मेंटेनेंस पर विचार किया जाएगा।