स्व.प.संतोष तिवारी जी की स्मृति में सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ, एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मंडला
रेवांचल टाईम्स – मण्डला जिले के पत्रकार संगठन एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल जिला इकाई मंडला के तत्वाधान में आज सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया गया है । प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा के आदेश अनुसार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश बैरागी के मार्गदर्शन में आज जिला इकाई मण्डला के द्वारा सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ स्थानीय जिला पंचायत के सामने किया गया। यह पूरे ग्रीष्मकालीन संचालित किया जाएगा जहां पर शीतल ठंडा पेयजल की व्यवस्था की गई है।
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई मंडला के जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत तीन वर्ष पहले कोरोना काल में जिले के प्रसिद्ध सीनियर फोटोग्राफर एवं एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के संभागीय मीडिया प्रभारी पंडित संतोष तिवारी का अचानक निधन हो गया था। स्व. संतोष तिवारी की तृतीय पुण्यतिथि पर आज 12 अप्रैल को एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मंडला द्वारा उनकी स्मृति में सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया गया है स्व. प संतोष तिवारी की धर्मपत्नी श्रीमती मधु संतोष तिवारी एवम सुपुत्र पारस तिवारी के द्वारा पूजन कर प्याऊ का शुभारंभ किया गया । जिलाध्यक्ष मण्डला ने जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर फोटोग्राफर स्व. संतोष तिवारी का मंडला पत्रकारिता में विशेष योगदान रहा है शुरुआती दौर से ही मंडला पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए आपका अच्छा प्रयास एवं योगदान रहा है स्थानीय मंचों से लेकर देश के बड़े मंचों तक आप सम्मानित किए गए हैं .एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल कार्यकारिणी सदस्य एस पी तिवारी ने बताया कि जिला इकाई मंडला के द्वारा प्रतिवर्ष सार्वजनिक प्याऊ स्थानीय जिला पंचायत के सामने लगाया जाता है इस वर्ष भी हमारे द्वारा बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल की व्यवस्था हेतु सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है । आज स्व. संतोष तिवारी जी तृतीय पुनतिथि की स्मृति में जिला पंचायत मंडला के सामने सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया जाएगा। आज 12 अप्रैल को प्रातः 11 बजे सार्वजनिक प्याऊ के शुभारंभ में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने की अपील की है।
ये रहे उपस्थित : एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल से प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश बैरागी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एसपी तिवारी, जिला कार्यकारिणी मंडला के संरक्षक राकेश झा, जिला इकाई मंडला के अध्यक्ष कपिल वर्मा, महासचिव अखिलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जाट एवं अशोक जैन, सलीम खान, अशोक मिश्रा, राहुल सिसोदिया, निलेश ठाकुर, अमित चौरसिया, अक्कू पटेल एवम अन्य सदस्य के साथ समाज सेवी राजेश छत्री, रवि राय (डब्बू भैया), मनोज दुबे, मनोज तिवारी के अलावा क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे ।