विशालकाय पीपल के पेड़ का एक भाग टूट कर सड़क पर गिरा लगा जाम
दैनिक रेवांचल टाइम्स बीजाडांडी मंडला राष्ट्रीय राजमार्ग भारतीय स्टेट बैंक के सामने विशालकाय पीपल का का एक बड़ा भाग नेशनल हाइवे में टूट कर गिरा जिससे जाम लग गया यह घटना रात दरम्यान 3बजे की है पेड़ टूटकर गिरने से नेशनल हाइवे में दोनों तरफ एक किमी का जाम लग गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची बीजाडांडी पुलिस ने पेड़ को काट कर निकाला गया बीजाडांडी पुलिस ने जीएसबी और क्रेन की मदद से कुछ ही समय में हाईवे को चालू किया गया और बीच बाज़ार में प्राचीन हनुमान मंदिर में लगा पीपल का वृक्ष अचानक पेड़ टूटकर गिर गया उस पेड़के गिरने से प्राचीन हनुमान भी छतीग्रस्त हो सकता था तथा यातायात बाधित हो गया पुलिस ने अपनी सूझ बूझ से बहुत कम समय में क्रेन जेसीबी एवं कटरमशीन की सहायता से पीपल का पेड़ जो टूट गया था तो उसे कटवाकर अलग किया गया जिसे हनुमान प्राचीन मंदिर छतिग्रष्त होने से बचा एवं यातायात को सुचारूरूप से प्रारम्भ कराया गया बताया की यह एरिया भीड़ भाड़ भरा रहता यदि यह घटना दिन में होती तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी सब इसे हनुमान जी की कृपा मान जो घटना रात में हुई जिससे किसी प्रकार कि जन धन की कोई हानि नहीं हुई बीजाडांडी थाना प्रभारी अंतिम पवार पंकज विश्कर्मा एवं थाने का स्टाप की अहम भूमिका रही
पेड़ टूटकर गिर गया. इससे एक बड़ी घटना होने से बच गयी. सड़क पर पेड़ गिरने से करीब दो घंटे सड़क बाधित रही . इससे जबलपुर से मण्डला, जाने वाले छोटे-बडे वाहन जाम में फंस गये. बीजाडांडी पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से सड़क पर गिरे पेड़ को हटाया गया. इसके बाद यातायात सामान्य हुआ.