प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का एजेंट बनकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को बिछिया पुलिस ने किया गिरफ्तार…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना भुआ बिछिया में दिनांक 14/06/2024 आवेदकों रमेश कुमार पाटिल, राजेश कुमार धुर्वे, विशाल कुमार पारधी, बालवीर मरावी, रामकुमार पन्दे , राजेश यादव ,जानकी परते द्वारा पुलिस अधीक्षक मंडला को इस आशय का आवेदन पेश किया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में स्वयं को लोन एजेंट बताकर लोन दिलाने के नाम पर दीपक सिंह परिहार पिता हरप्रसाद परिहार उम्र 34 साल निवासी मकरोनिया बुजुर्ग थाना मकरोनिया जिला सागर हाल संजीवनी नगर जबलपुर के द्वारा 1 लाख रुपए के लोन कराने हेतु एक व्यक्ति को सर्विस चार्ज के रूप में ₹3500 एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का एजेंट बनने हेतु 5500 एक व्यक्ति का बताकर अलग अलग लोगों से कुल 137000 रुपए की ठगी बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत किया गया। साथ ही अनावेदक द्वारा पैन कार्ड, आधार कार्ड पासबुक फोटो, समग्र आईडी के दस्तावेज जमा कराकर मोके से फरार हो गया है। पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा उपरोक्त शिकायत पर थाना प्रभारी बिछिया को मीमले की तत्काल जांच कर संबंधित के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी बिछिया द्वारा शिकायत की जांच में आये तथ्यों के आधार पर थाना बिछिया में अपराध क्रमांक 256/24 धारा 419, 420 भादवि के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु अनु.अधिकारी पुलिस बिछिया की मार्गदर्शन में टीम गठित कर रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपी की तलाश जिला सागर के संभावित स्थानों पर किया आरोपी के जबलपुर में होने की सूचना प्राप्त होने पर गंगानगर जबलपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी से पूछताछ पर अपना जुर्म कबूल किया ठगी के रूपयो से फोर्ड कंपनी कार CG04 HB7898 खरीदना बताया जिसे पुलिस ने जप्त किया। मामलें में आरोपी द्वारा अन्य किसी जिलें या मंडला जिले के अन्य थाना क्षेत्र में इस तरह की वारदात में संलिप्तता के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रहीं हैं। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, उप निरीक्षक प्रवीण मालवी का.प्र.आ. अजीत परते,आरक्षक संजय कतरे,अरविंद बर्मन एवं सायबर सेल टीम की विशेष भूमिका रहीं।