सेवा और समर्पण का एक वर्ष: भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव का सफल कार्यकाल पूर्ण

2

 

रेवांचल टाइम्स ​छिंदवाड़ा|भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने संगठन के मुखिया के रूप में अपना गौरवशाली एक वर्ष पूर्ण कर लिया है। शुक्रवार को उनके कार्यकाल की प्रथम वर्षगांठ पर भाजपा जिला कार्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा, जहाँ वरिष्ठ नेताओं और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय अभिनंदन किया।
​कार्यकर्ताओं के परिश्रम का प्रतिबिंब है यह वर्ष शेषराव यादव
​इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शेषराव यादव भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, “यह एक वर्ष केवल मेरा कार्यकाल नहीं, बल्कि आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है। संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और ‘अंत्योदय’ के संकल्प को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए मैं सदैव प्रतिबद्ध हूँ।”
*​बधाई देने उमड़े दिग्गज*
​जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिले के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर यादव के नेतृत्व की सराहना की। उपस्थित नेताओं ने कहा कि बीते एक वर्ष में संगठन ने न केवल मजबूती हासिल की है, बल्कि वैचारिक रूप से भी कार्यकर्ता अधिक सक्रिय हुए हैं।
*​शुभकामनाएं देने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे*
​वरिष्ठ नेतृत्व रवीश चौहान, जिला महामंत्री विजय पांडे, कमलेश उइके।
​पदाधिकारी उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, योगेन्द्र राणा, भारत घई, विजेंद्र चौहान (सह-कोषाध्यक्ष), दिन्शू यादव।
​अन्य गणमान्य आशीष ठाकुर (पूर्व प्रत्याशी, जुन्नारदेव), मोहन पाल, राकेश माइकल (सभापति), दिवाकर सदारंग, जुगल यादव, शैलेंद्र मालवी, कुबेर सूर्यवंशी, यमन साहू, राजेश साहू, अरुण गद्रे, तरुण सोनी, राहुल शर्मा समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता।
​खास बात शेषराव यादव के कार्यकाल के दौरान छिंदवाड़ा भाजपा में जमीनी स्तर पर संगठन को सक्रिय करने और बूथ स्तर तक पकड़ मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया है, जिसकी झलक इस आयोजन में दिखी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.