श्री राम कथा संपूर्ण नैतिकता का संदेश देती है पंडित सुमित महाराज
ढेकों में श्रीराम कथा सानंद संपन्न
रेवांचल टाइम्स बम्हनी बंजर मंडला समीपस्त ग्राम ढेकों में 20 जनवरी से प्रारंभ संगीतमयी श्री राम कथा का समापन आज 23 जनवरी को सानंद संपन्न हुआ, कथावाचक पंडित सुमित महाराज देवगांव वाले ने कहा कि श्री राम कथा में भगवान राम के आदर्श जीवन के माध्यम से धर्म, मर्यादा, संपूर्ण नैतिकता का संदेश हमें मिलता है, श्रीराम कथा में समाज और परिवारों के समन्वय न्याय प्रिय व्यवहार और कर्तव्यों के पालन पर विशेष ध्यान दिया गया है जिसका हमें अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए जो श्रीराम के आदर्श पर चलते हैं उनका जीवन धन्य हो जाता है, इस अवसर पर जगदीश सिंगौंर विमला सिंगौंर ने उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्तों का स्वागत किया एवं समुचित व्यवस्थाएं की श्रीराम कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु भक्तों ने धर्म लाभ लिया।