भाजपा जिला कार्यालय में SIR अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
रेवांचल टाइम्स पांढुर्णा|भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आगामी SIR अभियान के सुचारू क्रियान्वयन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष संदीप मोहोड की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में चुनावी तैयारियों और मतदाता सूची के सुदृढ़ीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई।
*बूथ स्तर पर पैनी नजर हर मतदाता की होगी सही पहचान*
बैठक के मुख्य वक्ता एवं SIR प्रभारी आलोक दुबे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्येक विधानसभा के हर मंडल और हर बूथ पर पूरी निष्ठा के साथ सक्रिय है। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची का पारदर्शी और सही प्रकाशन सुनिश्चित करना है।
*संदिग्ध मतदाताओं पर रहेगी कड़ी निगरानी*
बैठक में दुबे ने एक गंभीर विषय की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि देश के कई क्षेत्रों में ऐसे संदिग्ध लोग सक्रिय हैं जिनकी नागरिकता स्पष्ट नहीं है, फिर भी वे वर्षों से मतदान कर रहे हैं।
कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे संदिग्ध नामों के प्रति अत्यधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सही स्थिति की जानकारी जुटाकर आवश्यकता पड़ने पर ऐसे नामों पर वैधानिक आपत्ति दर्ज कराने हेतु भी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।
वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में पूर्व शिक्षा मंत्री नानाभाऊ मोहोड़, प्रदेश प्रवक्ता अजय धवले, SIR प्रभारी क्रांति धोंडी, सोनू राऊत, महामंत्री अनिल कुमरे, देवेंद्रजी गायकवाड, पूर्व जिला अध्यक्ष वैशाली ताई महाले, जिला उपाध्यक्ष यादवराव डोबले, सीताराम जी कोरडे, उज्जवल सिंह चौहान, सदन साहू, मायाताई राऊत, जिला पंचायत सदस्य सुनंदा डोंगरे, ललिता कुमरे, जनपद अध्यक्ष संजय भुते, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घटोडे, देवदास राऊत, मंत्री अशोक मानापुरे और कैलाश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।