स्केटिंग रिंग पर खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह, 160 स्केटर्स ने भरी उड़ान

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा| सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से आज, 19 दिसंबर 2025 को एक भव्य जिला स्तरीय स्पीड रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स रोलर स्केटिंग एसोसिएशन छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित यह स्पर्धा स्थानीय गर्ल्स कॉलेज परिसर में संपन्न हुई।
वरिष्ठ जनों की गरिमामयी उपस्थिति
प्रतियोगिता का शुभारंभ और अध्यक्षता गर्ल्स कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. महिम चतुर्वेदी एवं स्पोर्ट्स ऑफिसर अजय ठाकुर द्वारा की गई। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए जरूरी हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं।
160 खिलाड़ियों ने दिखाया दम-खम
इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले भर से आए लगभग 160 खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। स्केटिंग रिंग पर खिलाड़ियों की रफ्तार और संतुलन देखते ही बन रहा था। प्रतियोगिता को पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने में मुख्य निर्णायक मंडल की अहम भूमिका रही, जिसमें शामिल थे:
रविंद्र जायसवाल, यूनुस खान, सेलमोंन रक्शे।
कविता थापा, प्रज्ञा सोनी, मोनिका मालवी।
गौरव यादव और राज मालवी।
बधाई और उज्ज्वल भविष्य की कामना
सफल आयोजन पर जिला संयोजक अंकित मालवी और एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुमित साहू ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी ऑफिशियल्स और सहयोगियों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।