बालाजी पब्लिक स्कूल के खेल महोत्सव में जलधि हाउस का जलवा, वासुदेव और कौशिक चमके

नन्हें खिलाड़ियों ने दौड़ में दिखाया दम, शतरंज की बिसात पर गौतमी और नवीन ने दी मात

12

​ *रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा*
जितेन्द्र अलबेला
बालाजी पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव के तीसरे दिन उत्साह और रोमांच अपने चरम पर रहा। मैदान पर जहाँ नन्हें बच्चों ने फर्राटा दौड़ लगाई, वहीं पिच पर चौकों-छक्कों की बरसात हुई। शतरंज की बिसात पर भी खिलाड़ियों ने अपनी चालों से सबको हैरान कर दिया।
*​क्रिकेट: जलधि हाउस की शानदार जीत*
​सीनियर बालक वर्ग में जलधि हाउस और गिरी हाउस के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। गिरी हाउस द्वारा दिए गए 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जलधि हाउस की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की।
​स्टार परफॉर्मर जलधि हाउस के वासुदेव रघुवंशी ने 60 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित की।
​गेंदबाजी का कमाल गेंदबाजी में कौशिक सोनी ने धारदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके और विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।
​ट्रैक इवेंट्स बच्चों ने लगाई फर्राटा दौड़
​प्राइमरी विभाग के बच्चों के लिए सेक रेस (बोरा दौड़) और 50 मीटर रेस का आयोजन किया गया। मैदान बच्चों की किलकारियों और उत्साह से गूंज उठा। नन्हें छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ दौड़ में हिस्सा लिया और अपनी खेल भावना का परिचय दिया।
​शतरंज: दिमागी खेल में इनका रहा दबदबा
​इनडोर गेम्स में शतरंज की बिसात बिछी, जहाँ एकाग्रता और धैर्य की कड़ी परीक्षा हुई। *परिणाम इस प्रकार रहे*
वर्ग प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान
मिनी बालिका गौतमी चौरसिया ख़ुशी इन्वाती पूर्वांशी विश्वकर्मा
जूनियर बालक एकांत जंघेला सिद्धार्थ रघुवंशी प्रिंस बिंजुकर
सीनियर बालक नवीन पराडकर वी
खेल महोत्सव के दौरान स्कूल का वातावरण उत्सवमय बना रहा। शिक्षकों और प्राचार्यों ने विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.