सांसद खेल महोत्सव में जिले के होनहार खिलाड़ियों ने दिखाएं अपने हुनर

*छिन्दवाड़ा मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में शामिल हुये सैकड़ों खिलाड़ी*
*खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग की प्रमुख मौजूदगी में दशहरा मैदान में 22 को होगा सांसद खेल महोत्सव का समापन*
*रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा*
जितेन्द्र अलबेला
सांसद खेल महोत्सव में छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले के होनहार खिलाड़ियों ने जिला मुख्यालय छिन्दवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपने हुनर का परिचय दिया। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग की प्रमुख मौजूदगी में दशहरा मैदान में 22 दिसंबर को सांसद खेल महोत्सव का समापन रंगारंग क्रार्यक्रमों और विभिन्न खेल गतिविधियों के साथ किया जायेगा। विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फीट इंडिया अभियान के तहत छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णा सहित प्रदेश और देश भर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर दोनों जिलो के खिलाड़ियों को लगातार दूसरे वर्ष विभिन्न खेल स्पर्धओं में खेलने का अवसर मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि सांसद बंटी विवेक साहू के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय छिन्दवाड़ा में आयोजित हो रहे विभिन्न खेल स्पर्धाओं में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रतिदिन जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी खेल मैदानों में और आयोजन स्थलों में पहुंच रहे है। प्रतिदिन आयोजित हो रही खेल स्पर्धाओं में दोनों जिलो के सैकड़ों खिलाड़ी शामिल हो रहे है। शुक्रवार को पुलिस ग्राउण्ड, ओलम्पिक ग्राउण्ड, जवाहर ग्राउण्ड सहित अन्य स्थानों पर आयोजित हुई विभिन्न खेल स्पर्धाओं में सैकड़ों खिलाड़ी शामिल हुये।
*साईकिलिंग स्पर्धा हुई आयोजित*
सांसद खेल महोत्सव के तहत शुक्रवार की सुबह पुलिस ग्राउण्ड में संयोजक पी.एस.साहू एवं मुकेश साहू के मार्गदर्शन में साईकिलिंग स्पर्धा आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये। पुलिस ग्राउण्ड से प्रारम्भ हुई साईकिलिंग मुख्य मार्ग से होते हुये नागपुर रोड स्थित एस.डी.लॉन होते हुये पुनः वापस पुलिस ग्राउण्ड पहुंची। जहां इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी नरेन्द्र साहू, मंडल अध्यक्ष नवीन बारस्कर, शिवलाल गढेवाल, स्वाति चौरसिया, नूतन बारस्कर, अंकित सोलंकी, श्रेय जैन व जावेद खान उपस्थित थे। निर्णायकों के तौर पर अनुरोध शर्मा, अनुराग शर्मा, संतोष बाड़ोलिया, अंकित गडरिया, धनंजय चौरसिया, राजू गौतम, जितेन्द्र मिश्रा, ललिता वासनिक, प्रताप युवनाती, योगेश चौरिया प्रमुख रूप से शामिल थे।
*स्केटिंग स्पर्धा हुई आयोजित*
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में संयोजक रविन्द्र जयसवाल, सेलमान रक्से व यूनुस खान के मार्गदर्शन में स्केटिंग स्पर्धा आयोजित की गई, जिसमें 5 विकासखण्डों के 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उक्त स्पर्धा में मुख्य अतिथि के तौर पर प्राचार्या डॉ. अस्मिता मुंजे, डॉ. महिम चतुर्वेदी एवं डॉ. अजय ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
*हिप किडाे स्पर्धा हुई आयोजित*
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत खेल युवा कल्याण विभाग के हॉल में संयोजक विश्राम रसेले के मार्गदर्शन में हिप किडाे आयोजित की गई, जिसमें 4 विकासखण्डों के 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उक्त स्पर्धा में मुख्य अतिथि के तौर पर अंकित सोलंकी, श्रेय जैन व दीपक साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे। निर्णायकों में नमन सोनी, रूपाली बनवारी, अनिकेत जोशी प्रमुख रूप से शामिल थे।
रस्सा कसी स्पर्धा हुई आयोजित
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत स्टेडियम मैदान में संयोजक के.आर.तिवारी व उत्सव बैरागी के मार्गदर्शन में रस्सा कसी आयोजित की गई, जिसमें 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उक्त स्पर्धा में मुख्य अतिथि के तौर पर मंडल अध्यक्ष नवीन बारस्कर, अंकित सोलंकी व श्रेय जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे। निर्णायक गगन सोनी व प्रदीप बंदेवार थे।
*क्रिकेट स्पर्धा हुई आयोजित*
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत जवाहर ग्राउण्ड में संयोजक संदीप मालवी व बिट्टू मंडराह के मार्गदर्शन में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कई खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें सीनियर टीम से सतपुड़ा टाईगर छिन्दवाड़ा एवं जूनियर टीम से एक्सीलेंस एच.एस. छिन्दवाड़ा ने फाईनल में जगह बनाई। निर्णायकों में एम.एल.भलावी, नीरज पीपले, डी.पी.यादव केशव उईके, रेवाराम बनवारी, अमित मेहरा अंकित सोलंकी एवं अखिलेश तिवारी थे।
*फुटबॉल स्पर्धा हुई आयोजित*
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत स्टेडियम ग्राउण्ड में फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न टीमों ने भाग लिया। स्पर्धा के दौरान अंडर 19 बालक की टीमों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, जिसमें डी.पी.एस. स्कूल की टीम विजेता, खेलो इंडिया स्मॉल की टीम उपविजेता एवं फर्स्ट स्टेप की टीम तृतीय स्थान पर रही। वही सीनियर पुरूष वर्ग में पुलिस बायज की टीम विजेता और खेल युवा कल्याण उप विजेता रही।