भारतीय स्वाभिमान व नारी चेतना की प्रतीक है रानी अवंती बाई बलिदान दिवस पर उनके शौर्य, त्यााग व समर्पण को किया गया याद…
रेवांचल टाईम्स – मण्डला अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाली प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की अग्रणी 1857 की क्रांति में शहीद हुई वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी भारतीय स्वाभिमान एवं नारी चेतना की प्रतीक हैं जिनके बलिदान दिवस पर नगर के लालीपुर चौंक प्रतिमा स्थल पर प्रोफेसर शरद नारायण खरे के मुख्यातिथ्य व विनोद कछवाहा नगरपालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में एवं समाजसेवी नरेश कछवाहा, डी.एल.मोंगरे आदि के विशिष्ट आतिथ्य में गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में ज्योत प्रज्जवलित कर वीरांगना जी को श्रध्दा सुमन अर्पित किए गये। अपने उद्बोधन में इतिहासकार एवं कवि प्रोफेसर शरद नारायण खरे द्वारा वीरांगना जी के शौर्य, त्याग व समर्पण का स्मरण कराते हुए देश के लिए उनके कृतित्व व व्यक्तित्व, का बखान किया गया। अल्प आयु में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाली वीरांगना को बारम्बार नमन किया गया। समारोह में महेश ठाकुर द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। नरेश कछवाहा, के.के.ठाकुर आदि के द्वारा भी अपने उद्बोधन में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के लिए वीरांगना जी के योगदान को चिरस्मरणीय बताया गया। डी.एल.मोंगरे ने स्वरचित काव्य रचना का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन कन्हैया ठाकुर एवं आभार प्रदर्शन पुहुप सिंह भारत के द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में अवंती बाई संघर्ष समिति एवं लोधी क्षत्रीय समाज के रवि ठाकुर, संजय चौरसिया, अषाढू ठाकुर, कैलाश कछवाहा, बालसिंह ठाकुर, राजेश लोधी, बंधु ठाकुर, दारेन्द्र ठाकुर, प्रहलाद ठाकुर, लखन ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।
