संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती के बाद नर्मदा भक्तों ने खेली फूलों की होली मां नर्मदा के लगाए जयकारें

12

रेवांचल टाईम्स – मण्डला रंगपंचमी के पावन अवसर पर महिष्मति घाट में पंचचौंकी महाआरती के बाद फूलों की होली का आयोजन किया गया। यहां पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज फागवानी, भाजपा नेता शैलेष मिश्रा, विश्व हिन्दू परिषद से अरविंद तिवारी, उमाशंकर गुड्डू सिंधिया, राजेश दीक्षित, नीरज अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता विनय मिश्रा, सुधीर कांसकार, किशोर रजक सहित जनप्रतिनिधि सहित समाजसेवी व नर्मदा भक्तों ने एक दूसरों का तिलक वंदन करते हुए होली की शुभकामनाएं दी। यहां कलेक्टर, एसपी ने जमकर होली खेली साथ ही वे श्रृद्धालुओं के साथ जमकर नाचते नजर आए। इस दौरान यहां पर पुष्पों की वर्षा की गई साथ ही रंग गुलाल भी उडाया गया। महिष्मति घाट में संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती में मां नर्मदा की महाआरती की गई और आर्शीवाद लिया गया। इस दौरान यहां पर आतिशबाजी की गई। पंचचौकी महाआरती का आयोजन अमृता चौंक, रेवा चौक, नर्मदा चौक, शांकरी चौक और मेकलसुता चौक में संपन्न हुआ। माहिष्मती घाट में अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, श्रृद्धालु, पत्रकार और नागरिकगणों ने पंचचौकी महाआरती में सहभागिता की। इस अवसर पर नर्मदा अष्टक गान पदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे नर्मदा जी की आरती उतारी गई इसके बाद ऊँ जय जगदा नंदी आरती गाया गया। जय-जय नर्मदे, हर-हर गंगे, जय राधेकृष्णा, जय श्री राम और जय-जयकार किया गया। आरती समापन के बाद कार्यक्रम स्थल में प्रसादी का वितरण किया गया। यहां सुख समृद्धि और जिले में विकास व उन्नति की कामना करते हुए मां नर्मदा का पूजन अर्चन किया गया। आरती उपरांत भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने कहा कि आज इस आरती में शामिल होकर काशी बनारस की याद आ गई। वहां पर भी इसी तरह की महाआरती की जाती है। उन्होंने घाटों के सौन्र्दीयकरण और व्यवस्था पर भी हर्ष व्यक्त किया है। वहीं विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज फागवानी ने कहा कि जीवन दायिनी मां नर्मदा के दर्शन मात्र से लोगों के दुख दूर हो जाते हैं मंडला शांत एवं धार्मिक नगरी के रूप में जानी व पहचानी जाती है। बता दें कि कलेक्टर के विशेष प्रयास से महिष्मति घाट में महाआरती का आयोजन आरंभ हुआ है। यहां पर लगातार सौन्द्र्रीयकरण को लेकर कार्य किया जा रहा है वहीं कैबिनेट मंत्री श्रीमति सम्पतियां उईके भी इस क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयास कर रही हैं। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महिष्मति घाट में आकर्षण का केन्द्र बन गया। आरती के बाद यहां पर आतिशबाजी भी की गई। यहां पंच चौंकी महाआरती में हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी पहुंचे जिन्होंने महाआरती उपरांत दीपदान करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। बता दें कि माँ नर्मदा नदी के माहिष्मति घाट में देवउठनी एकादशी से संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती आरंभ हुई है। मां नर्मदा महाआरती समिति मंडला के द्वारा एकादशी से माहिष्मति घाट मंडला में पंच चौंकी महाआरती का शुभारंभ किया गया। यहां पर अब नियमित रोजाना महाआरती होती है। मां नर्मदा का विधि विधान से पूजन पाठ किया गया और मां नर्मदा की भव्य पंचचौंकी महाआरती की गई। रंग पंचमी के अवसर पर भक्तों ने माहिष्मती घाट पहुंचकर पूजन अर्चन किया। भीड़ में सुचारू आवागमन और वाहनों की पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। सभी श्रृद्धालुओं से अपील है कि वह नर्मदा घाटों पर स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग करें इस दौरान हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी पहुंचे वहीं जनप्रतिनिधि समाजसेवी पत्रकार व अधिकारी व कर्मचारियों ने मां नर्मदा के जयकारें लगाए। इस दौरान मां नर्मदा का अष्टक भी किया गया। जबलपुर ग्वारी घाट उज्जैन महाकाल और बनारस व मां गंगा तट की तर्ज पर आयोजित इस महाआरती को देखने के लिए दूर-दूर से धर्मप्रेमी पहुंचे। समिति के सफल संचालन के लिए आजीवन सरंक्षक सदस्यों की नियुक्ति की गई है। जिले का कोई नागरिक 1 लाख 51 हजार रूपए की सदस्यता राशि देंकर आजीवन संरक्षक सदस्य बन सकता है। वहीं वार्षिक सदस्य के लिए 21 हजार की राशि नियत की गई है। इस दौरान भाजपा के दिग्ग्ज जनप्रतिनिधियों का कहना है कि मां नर्मदा तटों के विकास के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं जिला प्रशासन का यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा अन्य बड़े धार्मिक स्थलों की तर्ज पर मंडला में आयोजित पंचचौंकी महाआरती में शामिल होकर वे धन्य है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

09:25