तीजा -गणेश उत्सव -ईद मिलाद उन नबी त्यौहारो को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित……

75

 

दैनिक रेवाचल टाइम्स सिवनी – केवलारी गणेश उत्सव ,ईद मिलाद उन नबी एवं महिलाओं का निराहार फल दायक हरितालिका व्रत पूजा को लेकर दमोदर शुक्ला नायाब तहसीलदार, सीएस उइके थाना प्रभारी ने थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक का आयोजन कर बताया कि दिनांक 6 सितम्बर को तीजा हरितालिका व्रत दिनांक 7 से 17 सितम्बर तक गणेश उत्सव व दिनांक 16 सितम्बर को ईद मिलाद उन नबी मुस्लिम समाज का त्यौहार है । सितम्बर के महीने में पड़ने बाले पर्वो को आपसी सौहार्द पूर्वक बातावरण मे सभी धर्म के लोग मिलजुलकर मनाये ।मध्यप्रदेश सरकार का स्पष्ट निर्देश हे कि गणेश पूजन पंडालो की सुरक्षा व लाईटिंग की व्यवस्था समितियों को करना है।ध्वनि यंत्रो दिशा निर्देशो के अनुसार बजाया जायेगा । तीजा व्रती महिलाओं को मोनी स्नान व तीजा विर्सजन के लिये बैनगंगा के घाटो व सागर नदी के घाटो मे दिनांक 6 सितम्बर के प्रात: 4 वजे से विर्सजन दिनांक 7 सितम्बर के सुबह के समय मार्गो व घाटो पर पुलिस व्यवस्था रहेगी ।अन्य संसाधनों के लिये नगर परिषद सहयोग करेगी। रफीक खान पूर्व सदर ने बताया कि ईद मिलाद उन नबी मे जुलूस मस्जिद से निकलेगा लेकिन मार्ग का निर्धारण शांति समिति के सभी सदस्यों को सब जुल मिलकर करेगे।घाटो मे प्रकाश व महिलाओं के लिये कपड़ा चेंजिंग रूम बनाये जायेगे।बेनगंगा छोटे पुल घाट विश्राम ग्रह की ओर से आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साफ सफाई व अन्य बिषय पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक मे दिनेश रघुवंशी, संजीव मिश्रा,श्रीमति जमुना जाबरे उपनिरीक्षक, सचिन अवधिया मंडल अध्यक्ष भाजपा , शिव चौधरी उपाध्यक्ष नगर परिषद, अरूण चौरसिया पूर्व सरपंच पति,कमलसिंह ठाकुर पूर्व अध्यक्ष जल उपभोक्ता संस्था, रामशरण प्यासी पूर्व आर ओ वन विभाग सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार व गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी उपास्तिथ थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.