21 केन्द्रों में आयोजित परीक्षा के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई
मंडला 10 जनवरी 2025
संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पदमी द्वारा 18 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से दोप. 1:30 बजे तक 9 विकासखंडों के 21 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने उक्त परीक्षाओं को शांतिपूर्ण निष्पक्ष रूप से संपादित कराने हेतु कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मंडला केन्द्र क्रं. 4, तहसीदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिछिया केन्द्र क्रं. 5, तहसीदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी निवास केन्द्र क्रं. 2, तहसीदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी नैनपुर केन्द्र क्रं. 3, तहसीदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी घुघरी केन्द्र क्रं. 4 और तहसीदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी नारायणगंज के लिए केन्द्र क्रं. 3 निर्धारित किया गया है।