भारतीय संविधानिक महासंघ के तत्वाधान में अम्बेडकर परिसर, अम्बेडकर तिराहा में  76 वाॅ संविधान दिवस का कार्यक्रम आयोजित

25

 

रेवाँचल टाईम्स- छिंदवाड़ा:  30/11/2025 को भारतीय संविधानिक महासंघ के तत्वाधान में स्थानीय अंबेडकर तिराहे में  76 वें संविधान दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर  भारतीय संविधानिक महासंघ के जिला महासचिव एडवोकेट देवेंद्र वर्मा ने बताया कि समस्त एस.सी., एस.सी., ओबीसी एवं माइनॉरिटी समाज के समस्त सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में ज्योतिबाफुले जी की पुण्यतिथि मनाई गई एवं बाबासाहेब आंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले, डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम, बिरसा मुंडा के छायाचित्रों पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एड. रामेश्वर सिंह ठाकुर एडवोकेट विनायक प्रसाद शाह एवं अतिथियों डॉ भंते आनंद जी एवं समस्त सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा वंदन कर कार्यक्रम की शुरुवात की ै एड  विनायक प्रसाद शाह ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया सभी ने संविधान की शपथ लिया तत्पश्चात कार्यक्रम में समस्त सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा अपने उद्बोधन में मुख्य एकजुटता पर जोर दिया सभी समाजों के जिला अध्यक्ष ने अपने-अपने उद्बोधन प्रकट किया कार्यक्रम में एससी एसटी और माइनॉरिटी के प्रमुख लोग की गरिमामयी उपस्थिति रही मुख्य अथिति एड श्री रामेश्वर सिंह ठाकुर जी ने अपने उद्बोधन में संविधान को विस्तार पूर्वक उदाहरण के साथ समझाया  और  सुप्रीम कोर्ट एवं उच्च न्यायालय में चल रहे प्रकरणों के विषय में भी बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलिमा बागड़े के द्वारा की गई एवं आभार प्रदर्शन के लिए महासंघ के अध्यक्ष श्री एस बी सोनटक्के जी के द्वारा समस्त आमंत्रित संगठनों को आभार व्यक्त किया, और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने सहयोग किया उनका भी आभार माना प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को धन्यवाद दिया जिन्होंने कार्यक्रम को उचित स्थान दिया और जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन का भी आभार प्रकट किया सभी साथियों द्वारा एकजुट होकर एक मंच पर आने की सराहना की । साथ ही सभी साथियों ने अपने उद्बोधन में एक जुट होने की बात कही। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री देवेन्द्र खांडेकर एवं एडवोकेट देवेंद्र वर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नसीम पाशा एड बलदास डेहरिया प्रहलाद कुशरे नामदेव सरोदे राजकुमार साखरे ममता सहारे संतोषी गजभिए रानू डेहरिया श्याम विश्वकर्मा राजू विश्वकर्मा मनोज सोनी लोकेश डेहरिया संजय वर्मा राजेश दौडघ्के सहित महासंघ के अध्यक्ष एस बी सोनटक्के, महासचिव देवेन्द्र वर्मा, सचिव देवेन्द्र खांडेकर, भीमराव सोमकुंवर जी, एस एल बारमार्टे,  दीपक बागडघ्े, शिव मंडराह, मोहरू पटेल, मदन बरखाने, आजम भाई एवं समस्त साथियों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान किया गया। सभी अतिथियों को भारतीय संविधान का मोमेंटो दिया गया यह संवैधानिक भारतीय महासंघ पूर्णता गैर राजनीतिक महासंघ है, उक्त आशय की जानकारी भारतीय संवैधानिक महासंघ के मीडिया प्रभारी आकाश कोचे ने दी

Leave A Reply

Your email address will not be published.