जिला डिंडोरी में अनुसूचित जाति–अनुसूचित जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संगठन के चुनाव हुए संपन्न

175

रेवाँचल टाईम्स – जिले में अनुसूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी संगठन के चुनाव दिनांक 30 नवंबर 2025 को जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस.के. जाटव के निर्देशन में शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हुए। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया नियमों व पारदर्शिता के साथ संचालित की गई।

वही इस चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत 24 नवंबर 2025 को नामांकन भरने के साथ हुई। निर्धारित तिथि तक कुल 23 नामांकन आवेदन प्राप्त हुए। परीक्षा-परख और छंटनी के उपरांत यह स्पष्ट हुआ कि संगठन के 22 पदों पर केवल एक-एक आवेदन ही प्राप्त हुआ था, जिसके कारण इन सभी 22 पदों पर संबंधित अभ्यर्थियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण भाग रहा जिला अध्यक्ष पद का चुनाव, जिसके लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इस पद को लेकर जिला डिंडोरी के विभिन्न मतदान केन्द्रों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कुल 1200 मतदाता संगठन की अधिकृत सूची में दर्ज थे, जिनमें से 542 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए लोकतांत्रिक भागीदारी निभाई। यह उपस्थिति संगठन में सक्रियता और जागरूकता का स्पष्ट प्रमाण प्रस्तुत करती है।
मतदान विभिन्न केन्द्रों — डिंडोरी, शाहपुरा एवं बजाग — में सम्पन्न कराया गया। सभी मतदाता अपने-अपने कार्यस्थलों और दायित्वों के अनुसार, निर्धारित स्थानों पर पहुँचकर मतपेटी में मत डालते रहे। मतदान शांतिपूर्ण रहा
जिला अध्यक्ष पद के लिए दो प्रमुख दावेदार थे: 1. सुशील नागेश्वर 2. बिहारी सिंह परस्ते
तीनों क्षेत्रों में दोनों उम्मीदवारों को निम्नानुसार मत प्राप्त हुए—सुशील नागेश्वर जी के मत डिंडोरी : 57 शाहपुरा : 23 बजाग : 171 कुल : 251 मत
बिहारी सिंह परस्ते जी के मत डिंडोरी : 59 शाहपुरा : 188 बजाग : 35 कुल : 282 मत
इस प्रकार कुल डाले गए 542 मतों में से 9 मतपत्र अमान्य पाए गए। वैध मतों की गिनती के बाद परिणाम स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एस.के. जाटव के समक्ष हुई मतगणना में यह पाया गया कि बिहारी सिंह परस्ते जी को सुशील नागेश्वर जी की तुलना में 37 मतों की निर्णायक बढ़त प्राप्त हुई। इस आधार पर उन्हें जिला डिंडोरी के अध्यक्ष पद पर विधिवत रूप से निर्वाचित घोषित किया गया।
निर्वाचन परिणाम घोषित होते ही उपस्थित सदस्यों और पदाधिकारियों ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया तथा संगठन में नए उत्साह की उम्मीद जताई। जिलेभर से आए अधिकारी-कर्मचारियों ने आशा व्यक्त की कि संगठन की एकजुटता, अधिकारों की सुरक्षा और सदस्यों के कल्याण हेतु नए अध्यक्ष एवं उनकी टीम सक्रियतापूर्वक काम करेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एस.के. जाटव ने कहा कि चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुए और सभी सदस्यों ने अनुशासन का परिचय देते हुए सहभागी भूमिका निभाई। प्रांतीय नेतृत्व ने भी मतदान प्रक्रियाओं एवं वातावरण की सराहना की।
वही इस चुनाव ने संगठन की आंतरिक मजबूती को पुनः प्रमाणित किया है। कुल मिलाकर मतदाताओं ने लोकतांत्रिक तरीके से अपनी पसंद का नेतृत्व चुना तथा चुनावी प्रक्रिया ने यह सुनिश्चित किया कि संगठन की अगली कार्यकारिणी सुचारु, पारदर्शी एवं मजबूत आधार पर निर्मित हो।
डिंडोरी में सम्पन्न यह चुनाव संगठन के इतिहास में एक सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सफल उदाहरण बनकर दर्ज हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.