जल संरचनाओं के संरक्षण के कार्यों को परिणामदायक बनाएं – श्री वर्मा

संभाग आयुक्त अभय वर्मा ने किया मंडला दौरा

28

 

मंडला 13 जून 2024

संभाग आयुक्त अभय वर्मा ने गुरूवार को मंडला जिले के प्रवास के दौरान जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि जल संरचनाओं के संरक्षण के कार्यों को परिणामदायक बनाएं। जन सहयोग से जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करें। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, एसडीएम शाहिद खान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

निवास विकासखंड के ग्राम टिकरिया में तालाब तथा रौंसर में स्टॉप डेम की सफाई तथा मरम्मत कार्य का निरीक्षण करते हुए संभाग आयुक्त श्री वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल स्त्रोतों के सफाई के कार्यों को पूरी गंभीरता से करें। स्थानीय लोगों का सहयोग प्राप्त करते हुए उन्हें जल स्त्रोतों की सुरक्षा के लिए प्रेरित करें। जल स्त्रोतों की सफाई के दौरान निकलने वाले गाद को किसानांे को निःशुल्क प्रदाय करें। श्री वर्मा ने रौंसर में स्टॉप डेम की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्हें जल संरक्षण तथा वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त ने वृक्षारोपण की तैयारियों के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.