कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने डोंगर मंडला में तेल लघु उद्योग इकाई का अवलोकन किया श्रीमती अनिता नरते किराना और तेल दुकान संचालित कर आत्मनिर्भर बनी

4

 

 

मंडला 8 जनवरी 2025

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बुधवार को ग्राम डोंगर मंडला विकासखंड घुघरी में एनआरएलएम के प्रभा स्वसहायता समूह द्वारा संचालित लघु उद्योग केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम घुघरी आकिप खान सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। प्रभा स्वसहायता समूह की श्रीमती अनिता नरते के द्वारा तेल निकालने का लघु उद्योग प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि तेल लघु उद्योग प्रारंभ करने के लिए तीन लाख रूपए का ऋण लिया था जिसकी आदायगी की जा चुकी है। तेल पिराई मशीन से वह सरसों, तिल, राई, गुल्ली, मूंगफल्ली इत्यादि का तेल निकाला जाता है। श्रीमती अनीता नरते ने बताया कि एनआरएलएम के द्वारा उन्होंने गांव में एक किराना दुकान संचालित कर रही है। जिससे वह किराना सामान सहित तेल भी बेचती है। जिससे उसे प्रतिमाह 10 से 12 हजार रूपए की आमदनी हो जाती है। उन्होंने बताया कि तेल पिराई के दौरान प्राप्त खली से भी उसे आमदनी हो जाती है। श्रीमती अनीता बाई नरते गांव में ही तेल का लघु उद्योग और किराना दुकान संचालित कर आत्मनिर्भर हो चुकी है और वह अपने इस व्यवसाय से बहुत प्रसन्न है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.